Muslim Actress: बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट सना खान और एक्ट्रेस रह चुकी सना खान ने हाल ही में फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। बता दें कि सना जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हाल ही में लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सना खान (Sana Khan) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं और अब वह पहले से भी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। उनका लुक और सोच भी पूरी तरह से बदल चुकी है।
दूसरी बार मां बनने वाली हैं Sana Khan
हाल ही में सना खान (Sana Khan) ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने को तैयार सना ने एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने अल्लाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी तीन मेंबर की फैमिली अब चार होने वाली है। अल्हम्दुलिल्लाह! एक छोटी सी दुआ आने वाली है।
सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने के लिए एक्साइटेड है। डिअर अल्लाह, हम अपनी नई ब्लेसिंग को वेलकम और चेरिश करने का इंतजार नहीं कर सकते। हमें अपनी दुआओं में रखिएगा। अल्लाह हमारे लिए इसे आसान बनाे। जजाकल्लाह खैर।
Sana Khan ने शेयर की गुड न्यूज
सना खान (Sana Khan) ने अनाउंसमेंट वीडियो में आगे लिखा – ऐ अल्लाह, हम अपनी नई रहमत का वेलकम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हमें अपनी दुआओं में रखें। अल्लाह हम पर आसानी फरमाएं, शुक्रिया। इस वीडियो के साथ सना ने कैप्शन में लंबा नोट लिखा – ‘अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे अपनी (पावर) से एक अच्छी औलाद दें। बेशक आप ही दुआएं सुननेवाले हैं। ऐ मेरे अल्लाह, हमें हमारे पार्टनर और हमारे बच्चों में आंखों की शांति दे और हमें अल्लाह से डरने वाला बना दे।’
अंतिम 4 टेस्ट के लिए कोच गंभीर ने बदला भारत का कप्तान-उपकप्तान, अब इन 2 दिग्गजों को सौंपी कमान
Sana Khan को फैंस ने दी बधाई
सना खान (Sana Khan) का ये पोस्ट शेयर करते ही जहां कुछ लोग शॉक्ड रह गए तो वहीं कुछ उन्हें और उनके पति को बधाई दे रहे हैं। सना खान के इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें दुआएं भी दी है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सना ने 20 नवंबर साल 2020 में शादी की थी और 5 जुलाई 2023 को उन्होंने अपने पहले बच्चे सैयद तारिक जमील को जन्म दिया था। अब वह डेढ़ साल बाद एक बार फिर से मां बनने वाली हैं।सना खान के दूसरे बच्चे का इस दुनिया में आने का अब सभी को बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें: जब स्वरा भास्कर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ में किया था हस्तमैथुन, नहीं याद रहा था मुस्लिम धर्म, भूल गई थी सारी शर्म ओ-हया