Posted inबॉलीवुड

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच बिग बी ने जमकर निकाली बहू पर भड़ास, कह डाली ये बात…

Amitabh-Bachchan-Amidst-The-News-Of-Aishwarya-Abhisheks-Divorce-Big-B-Vented-Out-His-Anger-On-His-Daughter-In-Law-Said-This

Amitabh Bachchan: हाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा दलाल के तलाक के बाद अब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की चर्चा हो रही है। फैंस का मानना है कि अगला नंबर अब इन्हीं का है। अनंत-राधिका की शादी में ऐश और अभिषेक ने अलग-अलग एंट्री ली थी। वहीं अभिषेक ने बीते दिनों तलाक का एक पोस्ट लाइक कर फैंस के इस शक को यकीन में बदल दिया। इन्हीं खबरों के बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पोती आराध्या और बेटे अभिषेक को लेकर काफी कुछ कहा है।

Amitabh Bachchan ने दी ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक को हवा

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan

हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया कि जीवन कभी भी आसान नहीं होगा। बिग बी ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘टी 5076-..कड़ी मेहनत की ओर वापस..कठिन..लेकिन जिंदगी कभी आसान नहीं होती..’ खैर, उनकी हालिया पोस्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरों को एक बार फिर हवा दे दी है।

अभिषेक बच्चन ने तलाक का पोस्ट किया था लाइक

Abhishek Bachchan

ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिश्ता इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिनों अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक किया, जिसमें तलाक के बारे में बात की गई थी। पोस्ट में लिखा था, “प्यार आसान क्यों होना बंद हो जाता है। जो कपल लंबे समय से शादीशुदा हैं, वे अब अलग हो रहे हैं। किस चीज ने उन्हें इस निर्णय के लिए प्रेरित किया और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?”

अकेले ही पूरी श्रीलंका टीम को उड़ा देगा भारत का ये खूंखार खिलाड़ी, 2 बार कर चुका है लंका दहन

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचा था बच्चन परिवार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे। उनके साथ जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा बच्चन दामाद नातिन नव्या नवेली नंदा और नाती अगस्त्या नंदा के अलावा अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे। वहीं, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन अकेले इस पार्टी में नजर आई थीं। इसी के बाद से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार आने की खबर चर्चा में आई हैं।

ये भी पढ़ें: पहली बार रख रहे हैं सावन के व्रत, जानिए पूजा विधि और उपवास करने का तरीका

Exit mobile version