Posted inबॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति को कहा अलविदा, रोते हुए कह दी ऐसी बात, सुनकर छलक पड़ेंगे आंसू

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति को कहा अलविदा, रोते हुए कह दी ऐसी बात, सुनकर छलक पड़ेंगे आंसू

Amitabh Bachchan: सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। हर साल फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 18 अप्रैल 2023 को सीजन 15 की धमाकेदार शुरूआत हुई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हॉट सीट पर बैठकर लोगों से सवाल किए और उन्हें लखपति से करोड़पति तक बनाया। चार महीने तक टेलीकास्ट होने वाले इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स ने लाखों-करोड़ो रुपये अपने नाम किए। शो की खास बात अमिताभ बच्चन हैं, जो पिछले 23 सालों से इससे जुड़े हुए है। बिग बी केबीसी (KBC) में हर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती-मजाक करते और दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी और करियर के मजेदार किस्से शेयर करते नजर आए। रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन का आखिरी एपिसोड 29 दिसंबर को टेलीकास्ट किया गया। बिग बी ने नम आंखों से इस सीजन को गुडबॉय किया जिसका वीडियो सामने आया है।

Amitabh Bachchan की आंखें हुई नम

‘कौन बनेगा करोड़पति'(Kaun Banega Crorepati) शो के आखिरी दिन शामिल हुए सभी मेहमानों के पास बिग बी (Big Boss) के साथ साझा करने के लिए कुछ मनोरंजक कहानियां थीं। इन कहानियों के बाद जब विदाई का मौका आया तो बिग बी भावुक हो गए और बोले, ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं। कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे…ना तो कहने की हिम्मत हो पाती है और ना ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं- शुभरात्रि,शुभरात्रि।’ इतना कहते हुए अमिताभ का गला रूंध जाता है और आंखें भर आती हैं।

केबीसी फैंस के लिए बिग बी का आखिरी मैसेज

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को अलविदा कहते हुए कहा, तो देवी और सज्जनों,अब हम जा रहे हैं और कल से मंच सजेगा। क्लिप में एक महिला, अमिताभ बच्चन को भगवान का लाडला बताती हैं। वह कहती हैं, “हम में से किसी ने भी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन आज हम भगवान के सबसे लाडले को देख रहे हैं।”सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान के विकेट पर मचा घमासान, अंपायर के साथ पाक खिलाड़ी की जमकर हुई तू-तू मैं-मैं , VIDEO हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस के बाद SRH ने बदला अपना कप्तान, संन्यास की कगार पर खड़े इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कमान

 

Exit mobile version