Shweta Nanda: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पूरा परिवार अक्सर किसी ना किसी कारण से सोशल पर छाया रहता है. कभी बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं तो कभी महानायक की पत्नी जया बच्चन अपने गुस्सेल रवैए को लेकर मीडिया में छाई रहती हैं. पिछली कुछ समय से तो अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) और उनके दोनों बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा भी इंटरनेट पर रहते हैं. वह बार-बार किसी ना किसी कारण से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
बिग बी की बेटी Shweta Nanda की फोटोज हुई वायरल
श्वेता ने 27 साल पहले निखिल नंदा से शादी का फैसला लिया था. निखिल नंदा से शादी के बाद श्वेता (Shweta Nanda) ने इसी साल ही बेटी नव्या नंदा को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर कुछ पुराने फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान डिजाइनर जोड़ी अबू जैन-संदीप खोसला ने प्रेग्नेंट श्वेता बच्चन नंदा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो एक बार फिर चर्चा में हैं. इनमें से फिर एक तस्वीर में श्वेता (Shweta Nanda) सफेद लिबास में नजर आ रही हैं जबकि उनके साथ उनकी मां जया बच्चन भी हैं, जो बेटी की गोद में सिर रख कर फोटो खिंचाती नजर आ रही है.
Shweta Nanda ने अपनी मां के साथ खिंचवाई फोटोज
फोटो में मां-बेटी दोनों ही सफेद लिबास में खूबसूरत जनजर आ रही हैं और दोनों की ये खूबसूरत ड्रेस अबू जानी-संदीप खोसला की डिजाइनर जोड़ी ने तैयार की थी. फोटोज में श्वेता (Shweta Nanda) जरदोजी की पोटली वाले सूट में नजर आ रही हैं उन्होंने माथे पर बिंदी और मांग में सिन्दूर भरा है. यह फोटोज देखने के बाद लोगों का कहना है कि नव्या अपनी मां जैसी दिखती हैं. अबु जानी-संदीप खोसला ने शेयर की तस्वीरें अब इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो शेयर कर अबु जानी-संदीप खोसला ने यह भी बताया कि इसके पांच दिन बाद ही श्वेता ने बेटी नव्या नंदा को जन्म दिया था.
बेटी Shweta Nanda कि गोद में सिर रख बैठी नजर आईं जया बच्चन
बता दें श्वेता (Shweta Nanda) ने 16 फरवरी 1997 को बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी जो हिंदी सिनेमा के शोमैन की बेटी ऋतु नंदा के बेटे हैं. श्वेता और निखिल नंदा की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक की नामी हस्तियां शामिल हुई थीं. शादी के 10 महीने बाद उन्होंने 6 दिसम्बर को नव्या को जन्म दिया था. साथ ही बताते चलें कि श्वेता (Shweta Nanda) और निखिल के दो बच्चे हैं. नव्या और अगस्त्य ये दोनों भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. नव्या के जन्म के तीन साल बाद 23 नवंबर 2000 को श्वेता और निखिल ने अपने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था.
नव्या के जन्म से पहले कि फोटोज हुई वायरल
नव्या फिलहाल फिल्म उद्योग में नहीं हैं जबकि वह अपने पिता के व्यवसाय में मदद कर रही हैं. अगस्त्य ने जोया अख्तर की द आर्चीज़ से अपनी शुरुआत की जो 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. द आर्चीज़ के बाद अगस्त्य की झोली में एक और भी प्रोजेक्ट हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) बच्चन परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने यूएस बोस्टन यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है. वहीं श्वेता बच्चन ने अपनी नामांकित पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल से की है.
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या की जगह ले सकता है ये युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी, आईपीएल में किया था कमाल