Posted inबॉलीवुड

अमिताभ ने ठुकराई ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, अनिल कपूर ने मौका लपका और बन गए सुपरस्टार

Amitabh-Rejected-This-Blockbuster-Film-Anil-Kapoor-Grabbed-The-Opportunity-And-Became-A-Superstar
Amitabh rejected this blockbuster film, Anil Kapoor grabbed the opportunity

Film: फिल्म (Film) इंडस्ट्री के रीति-रिवाज़ सबसे अलग हैं. ये एक ऐसी जगह है जहाँ हर फैसला सितारों की किस्मत बदलने की ताकत रखता है. एक फैसला किसी एक्टर की किस्मत का बंद दरवाज़ा खोल देता है तो दूसरा उस फैसले पर पछताता रह जाता है. अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

यह फिल्म 1987 में रिलीज़ हुई थी. बिग बी के एक फैसले की वजह से यह फिल्म उनके हाथ से फिसलकर अनिल कपूर की झोली में आ गई. फिर क्या था, अनिल कपूर खूब कामयाब हुए. आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

अमिताभ बच्चन ठुकराई ये मूवी

Mr India

ये है अनिल कपूर की फिल्म (Film) ‘मिस्टर इंडिया’. जो एक काल्पनिक फिल्म थी. ये न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि मेकर्स के बीच ऐसी सुपरहीरो फिल्म बनाने की होड़ लग गई. फिल्म में अनिल कपूर के साथ उनकी साली श्रीदेवी भी थीं और दोनों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। ‘मिस्टर इंडिया’ को बॉलीवुड की पहली बड़ी हिट काल्पनिक फिल्म का दर्जा प्राप्त है.

निर्माताओं ने इसे 3.8 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था और यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर का खिताब हासिल किया। इतना ही नहीं, यह फिल्म भारत के साथ-साथ चीन में भी सुपरहिट रही.

अनिल कपूर बने स्टार

‘मिस्टर इंडिया’ की कहानी कहें तो ये एक गुमसुम होने वाली बात थी सुपरहिट की. एक ऐसी घड़ी जिसके शीर्षकों के बाद मानवीय अदृश्य वस्तुएं होती हैं। इस घड़ी में अनिल कपूर के किरदार अरुण वर्मा का हाथ दिखता है और फिर वह ‘मिस्टर इंडिया’ बन जाते हैं. फिल्म में श्रीदेवी ने सीमा सोनी का किरदार निभाया था, जबकि अमरीश पुरी का मोगैम्बो का किरदार भी काफी लोकप्रिय हुआ था.

‘मिस्टर इंडिया’ के दिलचस्प किस्सों की बात करें तो यह फिल्म (Film) अनिल कपूर से पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने यह रोल इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि तब तक वह राजनीति में आ चुके थे. इस वजह से वह ज्यादा फिल्में नहीं कर पाए।फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने मोगैम्बो के किरदार के लिए अमरीश पुरी से पहले अनुपम खेर के बारे में भी सोचा था, लेकिन फिर उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन खलनायक माने जाने वाले अमरीश पुरी को फाइनल किया.

क्या है इस Film की कहानी?

फिल्म (Film) ‘मिस्टर इंडिया’ इसलिए भी याद की जाती है क्योंकि यह सलीम-जावेद की जोड़ी द्वारा लिखी गई आखिरी फिल्म थी. इसके बाद दोनों अलग हो गए। सलीम-जावेद ने शोले से लेकर जंजीर तक, कई फिल्में साथ मिलकर लिखीं, जो सुपरहिट रहीं।

‘मिस्टर इंडिया’ के सीक्वल की भी चर्चा थी. बोनी कपूर ने साल 2011 में इस फिल्म की घोषणा की थी। माना जा रहा था कि ‘मिस्टर इंडिया 2’ साल 2014 तक आ जाएगी। कहानी भारत पर हुए एक आतंकवादी हमले की थी, जिसमें बोनी कपूर ने खलनायक की भूमिका के लिए सलमान खान को चुना था। अगर फिल्म बंद न हुई होती, तो वह मेगाम्बो की भूमिका निभाते।

Also Read….कौन हैं 19 साल की दिव्या देशमुख? शतरंज की बनी वर्ल्ड चैंपियन, जानें कितनी है नेटवर्थ और कौन है उनका बॉयफ्रेंड 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version