Posted inबॉलीवुड

दिन में 100 कप चाय पीता था 150 किलो का ये एक्टर, सेट पर लाकर ही बांध दी थी 10 भैंस

दिन में 100 कप चाय पीता था 150 किलो का ये एक्टर, सेट पर लाकर ही बांध दी थी 10 भैंस

Amjad Khan: हिंदी सिनेमा में कई विलेन ने लोगों के दिलों पर राज किया। कुछ अपने स्टाइल को लेकर फैंस रहे तो कुछ अपनी आवाज को लेकर। लेकिन इन्हीं में से एक विलेन था शोले फिल्म का गब्बर सिंह जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी एक आदत के लिए भी मशहूर था। आज भले ही एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उन्हें विलेन के रूप में आज भी याद किया जाता है। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।

चाय के दीवाने थे Amjad Khan

Amjad Khan

आमतौर पर लोगों को सिगरेट और शराब की लत में देखा जाता है। लेकिन हिंदी सिनेमा का गब्बर यानि अमजद खान (Amjad Khan) को एक अलग ही चीज की लत थी। वह ना तो शराब को हाथ लगाते थे और ना ही सिगरेट को। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी चीज की उन्हें लत थी। तो आपको बता दें कि उन्हें लत थी चाय पीने की।

उन्हें चाय पीना इतना पसंद था कि वह दिन भर में कम से कम 30-40 कप चाय पी जाते थे। वह चाय के बिना रह नहीं सकते थे। एक दिन जब उन्हें सेट पर चाय नहीं मिली तो वह बहुत परेशान हो गए। जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह गया।

Amjad Khan ने सेट पर लाकर बांध दी थी भैंस

Amjad Khan

बता दें कि एक बार जब थिएटर में रिहर्सल चल रही थी जिसका हिस्सा अमजद खान (Amjad Khan) भी थे। इस दौरान एक्टर को चाय की तलब लगी तो उन्होंने चाय मांगी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है और आने में समय लगेगा। उस दिन तो एक्टर ने जैसे-तैसे अपना गुजारा कर लिया, लेकिन उसके अगले ही दिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सबके होश उड़ गए।

अगले दिन एक्टर जब शूटिंग पर पहुंचे तो वह अकेले नहीं थे उनके साथ दो भैंसे भी थी। जी हां सेट पर चाय के लिए दूध कम ना पड़े इस वजह से अमजद खान ने भैंस खरीद ली थी जिन्हें वो सेट पर ले आए थे। उस समय एक्टर ने वो भैंस हजारों रुपए में खरीदी थी।

बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी भारत की C टीम, पहली बार ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, 25 से कम उम्र वाले 3 खिलाड़ी शामिल

विलेन का रोल कर Amjad Khan को मिली पहचान

Amjad Khan

अमजद खान (Amjad Khan) एक ऐसे अभिनेता थे तो परफेक्शन में विश्वास रखते थे तभी वह अपने हर किरदार को बखूबी निभाकर वाहवाही लूट लेते थे। खासतौर पर शोले में जब उन्होंने गब्बर का किरदार निभाया तो उन्हें विलेन के रूप में देखकर हर कोई दंग रह गया। क्योंकि उस समय ऐसा डाकू शायद ही किसी ने देखा था। अमजद को अपने गब्बर वाले से खूब पहचान मिली थी।

इस रोल को करने के बाद वह काफी फेमस हो गए थे। वहीं शोले फिल्म से जुड़ा उनका एक किस्सा काफी फेमस है। जिनमें से एक था – कितने आदमी थे, कहा जाता है कि इस तीन शब्दों के डायलॉग को बोलने में अमजद खान ने 40 टेक लिए थे।

ये भी पढ़ें: वडोदरा कार एक्सीडेंट पर जाह्ववी कपूर का फूटा गुस्सा, बोलीं – ‘घिन आती है कोई किस तरह….’

Exit mobile version