Posted inबॉलीवुड

4 बार शादी कर चुके सुपरस्टार की एक्स वाइफ का भावुक वीडियो वायरल, बोलीं- मेरी मौत का जिम्मेदार वही होगा

Emotional Video Of Ex-Wife Of A Superstar Who Has Married Four Times Goes Viral
Emotional video of ex-wife of a superstar who has married four times goes viral

Superstar: दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता बाला एक बार फिर विवादों में हैं. उनकी पूर्व पत्नी डॉ. एलिजाबेथ उदयन ने हाल ही में अस्पताल के बिस्तर से एक भावुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने अपनी मौजूदा स्थिति के लिए सुपरस्टार (Superstar) बाला और उसके परिवार को ज़िम्मेदार ठहराया है। एलिज़ाबेथ ने अपने पूर्व पति बाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में वह नाक में ट्यूब लगी हुई और न्याय की गुहार लगाती नज़र आ रही है.

एक्टर की Ex वाइफ ने क्या कहा?

Emotional Video Of Ex-Wife Of A Superstar Who Has Married Four Times Goes Viral

एलिजाबेथ उदयन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘क्या मुझे मरने से पहले न्याय मिलेगा?’ वीडियो में वह कहती हैं- ‘मैं इस हालत में वीडियो नहीं बनाना चाहती थी. लेकिन मैं ज़्यादा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। मुझे कई धमकी भरे वीडियो और जवाबी मुक़दमे मिले जिनमें मुझे अपने परिवार की रक्षा करने और पैसे चूसने वाली जोंक बनने के लिए कहा गया था।’

Als0 Read…कश्मीर की घाटी में गूंजी गोलियां, आतंकवादियों ने ली मासूमों की जान, हर तरफ मचा मातम

“अगर मेरी मौत हो जाती है तो…”

सुपरस्टार (Superstar) बाला की पूर्व पत्नी आगे कहती हैं- ‘वो तो यहां तक कह रहे हैं कि शादी हुई ही नहीं। कोई रस्म नहीं हुई, वो कह रहे हैं कि ये सब मेरी मनगढ़ंत कहानी है। फिर मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने लोगों के सामने मुझे अपनी पत्नी के तौर पर क्यों पेश किया, इंटरव्यू क्यों किए और स्टेज शो क्यों किए. एलिजाबेथ कहती हैं- अगर मेरी मौत हो जाती है, तो इसके लिए वही व्यक्ति ज़िम्मेदार होगा। मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि पुलिस मेरी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. फिर शिकायत डीएसपी ऑफिस भेज दी गई. वह एक बार पूछताछ के लिए मेरे घर आए थे। लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली। मामला कोर्ट में चल रहा है। कई बार वह और उनके वकील पेश नहीं हुए।

“मेरा शारीरिक शोषण किया”

एलिज़ाबेथ ने सुपरस्टार (Superstar) बाला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आगे कहा- “अगर मैं मरती हूँ, तो सिर्फ़ एक ही व्यक्ति (बाला) की वजह से मरूँगी। उसने मुझे धोखा दिया, मेरा शारीरिक शोषण किया और मीडिया में मुझे बदनाम किया।” सिर्फ़ उसे ही नहीं, उसके पूरे परिवार को। मैं ये सब इसी उम्मीद से कर रही हूँ कि मुझे किसी न किसी तरह इंसाफ़ मिलेगा। सब कहते हैं कि लड़कियों को इंसाफ़ मिलेगा, लेकिन अब मुझे लगता है कि इंसाफ़ सिर्फ़ अमीरों और ताकतवर लोगों के लिए ही है।

Superstar बाला ने दी सफाई

अपनी पूर्व पत्नी के इन आरोपों पर एक्टर बाला ने प्रतिक्रिया दी है। मातृभूमि न्यूज़ से बात करते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं अब अपनी पत्नी कोकिला के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रहा हूँ। शादी के बाद से हमारा एक बार भी झगड़ा नहीं हुआ है. जब मेरी ज़िंदगी इतनी अच्छी चल रही है, तो मैं किसी और को क्यों परेशान करूँ? मैं यहाँ अपनी सफ़ाई देने नहीं आया हूँ. मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।’

सुपरस्टार (Superstar) बाला ने आगे कहा- ‘कोर्ट का आदेश भी है, जिसके मुताबिक हम दोनों में से किसी को भी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करनी है। उसने इसका उल्लंघन किया है। फिर भी, मैं कहती हूँ कि वह मेरी दुश्मन नहीं है. न तो मैं उससे हाल ही में मिली हूँ, न ही मैंने उसे फ़ोन किया है. पहले मैंने कहा था कि ये पैसों के लिए मुझ पर एक गैंग का हमला है.मैंने अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ खोया है. मेरी बस यही गुज़ारिश है कि अब मुझे अकेला छोड़ दो। यहाँ मेरे और मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा व्यवहार हो रहा है।

बाला ने चार बार की है शादी

आपको बता दें कि सुपरस्टार (Superstar) बाला ने चार शादियाँ की हैं। उन्होंने 2008 में चंदना सदाशिव से शादी की और सिर्फ़ एक साल बाद ही तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने अमृता सुरेश से शादी की और 9 साल बाद तलाक ले लिया।एलिजाबेथ उनकी तीसरी पत्नी थीं जिनसे उन्होंने 2021 में शादी की और 2024 में अलग हो गए। 2024 में ही बाला ने कोकिला से चौथी शादी की। हालांकि, बाला ने मनोरमा ऑनलाइन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सिर्फ़ दो ही शादियाँ की हैं। उनके मुताबिक़, उनकी पहली पत्नी चंदना थीं और दूसरी पत्नी कोकिला।

Also Read…विमान हादसे ने ली सैकड़ों जिंदगियां! एयरपोर्ट से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में हुआ बड़ा हादसा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version