Posted inबॉलीवुड

चांद सी दूल्हन मिलने की खुशी में फूले नहीं समा रहे हैं अनंत अंबानी, अजय देवगन के घर खुद ही देने पहुंचे शादी का कार्ड

Anant-Ambani-Is-Overjoyed-With-The-Joy-Of-Getting-A-Moon-Like-Bride-He-Personally-Reached-Ajay-Devgan-S-House-To-Give-The-Wedding-Card

Anant Ambani: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे लाड़ले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें पूरी दुनियां में ट्रेंड कर रही हैं। इधर अंबानी परिवार भी शादी की तैयारियों में जुट गया है और उन्होंने दोस्तों और करीबियों को निमंत्रण पत्र देना भी शुरू कर दिया है। कई लोगों के घर पर तो अनंत (Anant Ambani) और उनकी मां खुद पहुंचकर शादी का न्यौता दे रहे हैं। इसी कड़ी में बीते सोमवार को अनंत अंबानी (Anant Ambani) बॉलिवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्युसर अजेय देवगन को निमंत्रण देने उनके घर पर पहुंचे।

अजय देवगन के घर पहुंचे Anant Ambani

Anant Ambani

हाल ही में अनंत अंबानी (Anant Ambani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो अजय देवगन के घर शिवशक्ति के बाहर का है। आपको बता दें कि 12 जुलाई को अनंत और राधिका विवाह सूत्र में बंधने वाले है जिसे लेकर इन दिनों अनंत (Anant Ambani) दोस्तों और करीबियों के घर पर पहुंचकर उन्हें शादी का कार्ड दे रहे हैं।

बीते सोमवार को अनंत (Anant Ambani) हमेशा की तरह टाइट स्कयोरिटी और अपने रॉयल अंदाज में बी टाउन के पाउर फुल कपल अजय और कजोल के घर परहुंचे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उस समय का है जब अनंत शादी का कार्ड देकर अजय देवगन के घर से बाहर निकल रहे थे। लोगों को अनंत (Anant Ambani) की गाड़ी से लेकर अनंत का ये रॉयल अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

 

13 करोड़ की गाड़ी से आमंत्रण देने पहुंचे Anant Ambani

Anant Ambani

इस वीडियो में सबसे ज्यादा सुर्खियों में जो चीज है वो है अनंत (Anant Ambani) की गाड़ी। दरअसल सोमवार को अनंत जिस सुपर एसयूवी गाड़ी से अजय देवगन के घर पहुंचे थे वो रोल्स रॉयस की कलिनन ब्लैक बैज थी। टस्कन सन कलर की ये गाड़ी काफी शानदार और काफी रॉयल लुक देती है।  बाकी कारों के मुकाबले इस कार के लुकस काफी अलग नजर आते हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस कार को ये शानदार कलर देने के लिए करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। देखा जाए तो एक्स शोरूम में इस कार की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है, लेकिन ऑन-रोड चार्ज, वीआईपी नंबर प्लेट का कॉस्ट और बाकी अलग अलग कस्टमाइजेशन की वजह से अनंत की इस कार की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

तीन दिनों तक चलेगा शादी का कार्यक्रम

Anant Ambani

गुजरात के जामनर में और इटली में एक लग्जरी क्रूज पर शादी की प्री वेडिंग पार्टी देने के बाद अब 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर पर अनंत और राधिका की शादी भी काफी भव्य होने वाली है। बताया जा रहा है कि शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलने वाला है। जिसकी शुरूआत 12 जुलाई को शुभ विवाह से होगी एवं इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा और अंतिम दिन यानी की 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

इस पार्टी में देश और दुनिया की तमाम बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इसके साथ ही इस सादी को लेकर एक अपडेट यह भी आ रहा है कि इस शादी के लिए ‘इंडियन फॉर्मल’ ड्रेस कोड रखा गया है और  14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी वाले दिन के लिए ‘इंडियन चिक’ ड्रेस कोड रखा गया है।

लवमैरिज करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार बनाएगी ऐसा कानून, जानकर कांप उठेगी रूह 

Exit mobile version