Anant-Radhika: इस समय चारों ओर गणेश उत्सव की धूम नजर आ रही है। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने भी हर बार की तरह इस बार भी अपने घर बप्पा का वेलकम किया। अंबानी परिवार ने खूब धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। पूजा-अर्चना के साथ ग्रैंड सेलिब्रेशन भी रखा गया। बॉलीवुड के कई सितारें अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। इस दौरान अंबानी परिवार का हर सदस्य बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। तो वहीं न्यूली मैरिड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) एक अलग ही अंदाज में नजर आए।
अंबानी परिवार ने किया बप्पा का विसर्जन
अंबानी परिवार के घर 2 दिन तक गणपति बप्पा के आगमन का सेलिब्रेशन चला। जिसके बाद रविवार को गणेश विसर्जन किया गया। जितने धमाके के साथ बप्पा का वेलकम किया गया था, उतने ही धूमधाम से उनकी विदाई भी की गई। बप्पा के विसर्जन से पहले धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। पूरा अंबानी परिवार नाचते-गाते गणपति विसर्जन के लिए एंटीलिया से निकली। नीता अंबानी से लेकर श्लोका-राधिका तक अंबानी परिवार का हर सदस्य भक्ति में डूबा नजर आया। विसर्जन के दौरान कई ऐसे मोमेंट भी कैप्चर हुए जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि अनंत और राधिका (Anant-Radhika) को क्या हुआ।
नशे में चूर नजर आए Anant-Radhika
बता दें कि शादी के बाद से ही अनंत और राधिका सुर्खियों में बने हुए हैं। वह जहां कहीं भी जाते हैं पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद कर ही लेते हैं। हाल ही में बप्पा के विसर्जन के दौरान दोनों एक अलग ही अंदाज में नजर आए। बप्पा के विसर्जन से पहले अंबानी परिवार में धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) को बप्पा की आरती करते हुए देखा गया। आरती करते वक्त अनंत और राधिका झूमते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।
केएल राहुल की वापसी ने इस धाकड़ बल्लेबाज का तबाह किया करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी सीरीज
Anant-Radhika को यूजर्स ने किया ट्रोल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) के इस वीडियो के देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा – राधिका तो ऐसी लग रही है जैसे पागल हो गई है। एक दूसरे यूजर ने लिखा – राधिका टीवी सीरियल की हीरोइन से भी ज्यादा ड्रामेटिक लग रही हैं। एक और ने लिखा – ये दोनों मुझे दो साल के बच्चे वाली हरकतें करते नजर आते हैं। एक अन्य ने लिखा – अनंत पूजा की थाली के साथ मुंह भी घुमा रहा है।
ये भी पढ़ें: सलमान के घर दोबारा बजने वाली है शहनाई, ये लड़की बनेगी खान परिवार की बहू, इस दिन पढ़ा जाएगा निकाह