Posted inबॉलीवुड

चंद फिल्मों के बाद ही खत्म हुआ अनन्या पांडे का करियर, एक्ट्रेस ने पकड़ी ये नौकरी, पापा चंकी को भी आएगी शर्म

चंद फिल्मों के बाद ही खत्म हुआ अनन्या पांडे का करियर, एक्ट्रेस ने पकड़ी ये नौकरी, पापा चंकी को भी आएगी शर्म

Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। एक्ट्रेस को उनकी पहली फिल्म में ऑडियंस ने कुछ खास पसंद नहीं किया और उन्हें नेपो किड कहकर खूब ट्रोल किया गया। लेकिन अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने फिल्मों के साथ अपनी एक्टिंग स्किल में भी सुधार किया है। इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म CTRL रिलीज के लिए तैयार है।

Ananya Panday की फिल्म का गाना हुआ रिलीज

बीते दिन अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है और आज फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया। ये गाना आते ही चर्चा में आ गया है और इसके कई कारण हैं। बता दें कि CTRL का जो गाना रिलीज हुआ है उसका नाम मेरा बॉयफ्रेंड है। इस गाने में अनन्या न सिर्फ एक पजेसिव गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आ रही हैं, बल्कि वो खुद ये गाना गाती भी सुनाई दीं। जी हां, अब एक्टिंग के बाद उनका सिंगिंग में भी डेब्यू हो गया है। 1 मिनट 51 सेकंड के इस गाने में फीमेल वॉइस अनन्या पांडे की है।

Ananya Panday ने किया सिंगिंग में डेब्यू

अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने इस गाने को यशराज मुखाटे के साथ मिलकर बनाया है। यशराज जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और यूट्यूबर हैं। वो जो भी गाना गाते हैं वो न सिर्फ पॉपुलर होता है बल्कि वायरल भी हो जाता है। उनके सबसे वायरल गानों की बात करें तो रसोड़े में कौन था और तुआडा कुत्ता टॉमी सदा कुत्ता कुत्ता इंडिया में हर किसी ने सुने होंगे। उनकी यही अलग स्टाइल अब अनन्या पांडे की फिल्म में भी देखने को मिलेगा।

VIDEO: कानपुर में दिखा गजब नजारा, विराट कोहली के पैर छूने आया ग्राउन्ड स्टाफ, तो किंग ने ऐसे किया रिएक्ट

Ananya Panday बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू

इस गाने की बात करें तो इसमें अनन्या पांडे (Ananya Panday) पूरी तरह से गा नहीं रही हैं। उनके डायलॉग्स को गाने के रूप में दिया गया है। हालांकि अनन्या को क्रेडिट सिंगर का ही दिया गया है। अब ये अटपटा गाना लोग पसंद करते हैं या नहीं ये देखना होगा। वैसे उम्मीद तो यही की जा रही है कि यशराज मुखाटे के बाकी गानों की तरह ये भी सुपरहिट ही होगा। गाने के वीडियो में भी खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है जो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर भी फैंस को पसंद आया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग अपनी निजी जिंदगी के फैसले या जिंदगी का कंट्रोल इंटरनेट और सोशल मीडिया को सौंप रहे हैं। ये फिल्म 4 अक्टूबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: फौजी नहीं 1988 में इस टेलीविजन शो से शाहरूख खान ने किया था एक्टिंग में डेब्यू, कहानी ने बना दिया था दर्शकों का चहेता

Exit mobile version