Angoori Bhabhi: किसी के घर में कब दुख आ जाए, ये कोई नहीं जानता. पॉपुलर टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली (Shubhangi Atre) की निजी जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस आदमी के साथ उन्होंने सात फेरे लिए थे, उसने ही उनका साथ छोड़ दिया.
चलिए आगे जानते हैं कि अंगूरी भाभी के पति की मौत कैसे हुई और क्या वजह रही होगी.
कैसे हुई Angoori Bhabhi के एक्स पति की मौत?
भाभीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस (Shubhangi Atre) के पूर्व पति पीयूष पूरे का शनिवार (20 अप्रैल 2025) को इंदौर में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और उन्हें लीवर की बीमारी (सिरोसिस) थी. उनकी हालत गंभीर थी, कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से शुभांगी भी आहत हैं. शुभांगी को इस दुखद खबर के बारे में बताया गया, और उनकी बेटी आशी को भी बताया गया.
शुभांगी दुखी हैं और गहरे दुख में हैं, लेकिन उनके पास काम की ज़िम्मेदारियाँ भी हैं. इसलिए उन्होंने खुद को संभाला और फिर से शूटिंग शुरू कर दी है. हालांकि शुभांगी फिलहाल इस बारे में किसी से बात नहीं करना चाहती हैं.
कब हुई शादी और तलाक
(Shubhangi Atre) और पीयूष की शादी 2003 में इंदौर में हुई थी. शादी के दो साल बाद 2005 में उनकी एक बेटी हुई. हालांकि, समय के साथ रिश्ते में दूरियां आने लगीं और इस साल फरवरी में उनका तलाक हो गया. पीयूष पेशे से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे.
तलाक के बाद दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन शुभांगी आज भी इस दुखद खबर से आहत हैं. एक समय ऐसा भी आया जब शुभांगी और पीयूष ने अपनी शादी को बचाने की कोशिश की.
Shubhangi का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो (Shubhangi Atre) कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’ और ‘चिड़िया घर’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं शुभांगी को असली पहचान ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मिली। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है.