बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) 90 के दशक के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं। आज भी भी वह लोगों के बीच में अपनी अदाकारी की वजह से छाए हुए हैं। दरअसल हाल ही में अनिल कपूर हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण 7’ (Koffee With Karan) में नजर आए थे।
जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी। वहीं शो में करण ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) से इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर एक्टर से उनके विचारों के बारे में पूछा।
Anil Kapoor ने दिया जैकी श्रॉफ पर बयान
दरअसल नेपोटिज्म को लेकर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने करण को जवाब देते हुए कहा कि,
“इन सब मुद्दो पर टिप्पणी करना मैं नजरअंदाज करता हूं और अपने काम पर ध्यान देता हूं।”
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बताया कि, जब जैकी श्रॉफ फिल्मों में आए थे वह भी इंसिक्योर फील करते थे, क्योंकि वह एक आउट साइडर थे। अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा करते हुए आगे बताया कि,
“जैकी को सुभाष घई ने लॉन्च किया था और वो लगभग तुरंत ही ए-लिस्टर बन गया थे। मैं, सनी देओल, संजय दत्त को देखता और महसूस करता था कि यह सब कैसे आगे बढ़ रहे हैं। मैं उस समय अपनी जगह बनाने के लिए साउथ फिल्मों में भी काम कर रहा था। भारतीय सिनेमा मैं जैकी हमेशा से बहुत प्यारे रहे हैं, लेकिन बाहरी होने के बावजूद उन्हें सुभाष घई ने लॉन्च किया था। मैं इस बारे में बहुत सोचता था।”
जैकी को करते थे सभी पसंद
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने आगे बताया कि, जैकी हमेशा से बहुत प्यारे थे। लोग उनसे ऑटोग्राफ लेने आते थे लेकिन वह ऐसे में हमेशा उन्हें प्यार से ऑटोग्राफ डायरी देते थे। हालांकि पहले वह पहले मुझे देते थे और कहते यह सब लोग तुम्हारे लिए आए हैं। लेकिन मुझे पता होता था कि वह सभी लोग मेरे लिए नहीं आते थे बल्कि वह सभी जैकी के लिए वहां आते थे।
ये भी पढ़ें
‘कॉफी विद करण’ में अपनी फिटनेस के राज से Anil Kapoor उठाया पर्दा, आप भी सुन कर रह जाएंगे हैरान|