सुप्रसिद्ध शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा महज बच्चों का ही नहीं बल्कि बड़ों का भी फेवरेट शो बना हुआ है। शो में अंजली भाभी का किरदार निभाई नेहा ने बीते दिनों शो को अलविदा कर दिया था औऱ उनकी जगह पर नई अंजली भाभी यानि की सुनैना फौजदार शो में नजर आ रही है। एक इंटरव्यू के दौरान पुरानी अंजली यानि की नेहा ने शों में अपने वापसी की इच्छा को भी जाहिर किया।
क्या कहा नेहा ने
नेहा ने बताया कि ‘मैं अपनी वापसी पर प्लान कर रही थी, लेकिन मैं सेट पर बदलाव के साथ कुछ खास चीजें चाहती थी।’ नेहा ने इसके आगे बताया कि उनके पिता ने उन्हें शो में वापसी के लिए सोचने के लिए कहा। नेहा ने कहा, ‘मैं असित मोदी का बहुत सम्मान करती हूं। जिनके साथ भी मैंने आज तक शो किए हैं, मेरे उन सभी निर्माताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।’
खबरें आ रही थीं कि नेहा ने इससे पहले भी कई बार शो छोड़ा है इस पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि बार-बार हमको वापस लाया गया। वास्तव में ये अलग ही मामला था। ये ऐसा केस था कि शेर आया, शेर आया। आपको यहां का रूल पता है- आपको करना है तो करो वरना छोड़ दो।’
नेहा ने बताई शो छोड़ने की वजह
तारक मेहता का उल्टा चश्मा नेहा के दिल के बहुत ही करीबी शो था। शो छोड़ने की वजह पूछने पर नेहा ने कहा था, ‘मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगी। मुझे बस लगा कि बिना किसी परेशानी के मुझे शो से बाहर जाना चाहिए। मैं पिछले कुछ समय से शो छोड़ना चाहती थी और जैसा कि शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी कहते हैं कि द शो मस्ट गो ऑन।’ मैने भी वहीं राह अपना ली।