अंकिता लोखंडे ने गर्लगैंग के साथ की पार्टी, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित हिरोइन अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी शादी के कारण फिर से चर्चा में बनी हुई है। अपनी दमदार अभिनय से वो सबको अपना दिवाना बना चुकी है। सोशल मीडिया पर भी अंकिता का उपस्थिति काफी ज्यादा है। हाल ही में अंकिता ने अपनी दोस्त अपर्णा दीक्षित और मिष्टी त्यागी के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमे वो काफी खुश दिखाई दे रही हैं।

शेयर की पार्टी की तस्वीरें

लास्ट नाइट अंकिता ने अपने दोस्तों के साथ समय बिताया, जिसके बाद उन पलों को उन्होंने कुछ तस्वीरों में समेट कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इन फोटोज़ में उनकी गर्ल गैंग पार्टी करते नज़र आ रही हैं.

इन वीडियो और फोटोज को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा – थैंक्स @aparnadixit2061 हमे बीती रात इन्वाइट करने के लिए ❤️ पार्टी में बहुत बहुत मज़ा किया , वो भी इतने दिनों बाद ❤️ 🤗 और हा @agam_dixit को कैसे भूल सकते हैं जिसने इतनी अच्छी पार्टी होस्ट की 😘 भगवान् का आशिर्वाद तुम दोनों पर बना रहे ..तुम दोनों के लिए बहुत सारा प्यार ❤️ @mishthi_tyagi @aparnadixit2061.

काम को लेकर हैं काफी गंभीर


करियर की बात की जाए तो अंकिता अपने करियर को लेकर काफी गंभीर रहती है, लोकिन जहां बात मस्ती की आती है वहां पर अंकिता काफी नॉटी हो जाती है। दोस्तों के साथ बिताए ये पल वो कभी नहीं भूलेंगी। वो अपने दोस्तों की शुक्रगुज़ार है क्योंकि उन्होंने काफी समय बाद अपने दोस्तों के साथ इतना टाइम स्पेंड किया है।

अगर बात करें अपर्णा दीक्षित और मिष्टी त्यागी की, तो ये दोनों भी टीवी की जानी मानी हस्तियों में से एक है। जल्द ही अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सगाई कर ली है। उनके सगाई के फोटोज़ सोशल मीडिया में काफी वायरल भी हुए थे।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...