Posted inबॉलीवुड

अंकिता लोखंडे ने ग्रीन साड़ी में ‘हवा के झोंके ‘ गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

अंकिता लोखंडे ने ग्रीन साड़ी में 'हवा के झोंके ' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

मुंबई: टीवी की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. अंकिता लोखंडे अपने इन्स्टा अकाउंट से अपनी कई सारी ग्लैमरस फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

जानकारी के मुताबिक हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो व फोटोज में अंकिता ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं.

हालांकि इस अंकिता ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह ‘हवा के झोंके ‘ गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नज़र आ रही है. अंकिता लोखंडे इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इतना ही नहीं वह डांस करने के दौरान गाने को काफी मस्ती भरे अन्दाज़ में एन्जॉय करती दिख रही है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा, “साड़ी डांस और अच्छा म्यूजिक, क्या कांबिनेशन है.”

यह भी पढ़े: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

अंकिता लोखंड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे है, साथ ही खूब लाइक और कमेंट कर अपना रिएक्शन भेज रहे हैं.

बता दें, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज’ से की थी. इसके बाद साल 2009 में एक्ट्रेस ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के रोल में नजर आई थी. इस सीरियल के बाद से अंकिता घर-घर में फ़ेमस हुई. इस सीरियल में उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. यहीं से असल जिंदगी में भी दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद  काफी समय तक दोनों रिलेशनशिप में रहे थे. इतना ही नहीं अंकिता लोखंडे कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में भी नजर आ चुकी हैं.

 

Exit mobile version