मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी एक्ट्रेस व उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं। अंकिता में हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने यह साफ किया है कि मैंने कभी ये दावा नहीं किया कि सुशांत सिंह की ‘हत्या’ हुई है, लेकिन मैं यह जरूर चाहती हूं कि ‘मेरे दिवंगत दोस्त’ और उसके परिवार को ‘न्याय’ मिले। अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी रिएक्शन दिया है। अंकिता लोखंडे की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
अंकिता लोखंडे ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि,
“मैंने कभी नहीं कहा कि ये हत्या है या विशेष रूप से कोई इसका जिम्मेदार है। मैंने हमेशा अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय को प्रोत्साहित किया है और जांच एजेंसियों द्वारा सच्चाई सामने लाई जानी चाहिए। एक महाराष्ट्रियन व भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे महाराष्ट्र सरकार, पुलिस और केंद्र सरकार में पूरा विश्वास है। जब मेरे लिए सौतन और विधवा जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया, तब भी मैंने इसपर कभी भी जवाब नहीं दिया। मैं हमेशा साल 2016 से सुशांत की दिमागी हालत के बारे में बताने के लिए आगे आई हूं।”
अंकिता ने आगे अपनी पोस्ट में रिया चक्रवर्ती पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा है कि,
“जब वह अच्छे से सुशांत की दिमागी हालत के बारे में जानती थी कि वह डिप्रेशन में हैं, तो क्या उन्हें एक डिप्रेस्ड व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था?” उनकी हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि उस समय कोई भी व्यक्ति वही कदम उठाता, जो सुशांत ने उठाया। उस वक्त वह सुशांत के सबसे ज्यादा करीब थी। एक तरफ वह कहती हैं कि वह सुशांत के लिए और उनकी सेहत के लिए सभी डॉक्टर्स से समन्वय कर रही थीं, लेकिन दूसरी तरफ वह उनके ड्रग्स के लिए भी लोगों से जुड़ी हुई थीं।”
इसके अलावा भी अंकिता ने अपनी पोस्ट में कई सवाल किए हैं। जिसमें लिखा है कि
“क्या कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो किसी को इतना प्यार करने के बाद, उसकी मानसिक स्थिति जानने के बाद भी उसे ड्रग्स का सेवन करने की अनुमति देगा? मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करेगा। तो इसे लापरवाही और गैर जिम्मेदारी के तौर पर क्यों न देखा जाए?”
बहन श्वेता ने दिया ये रिएक्शन
वहीं अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट पर सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी कमेंट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “बैंग ऑन…” बताते चलें कि अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था “इंसाफ मिला”।