Posted inबॉलीवुड

500 रूपये के नोट पर अब नहीं होगी महात्मा गांधी जी की फोटो, बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर बना भारत का नया बापू

Anupam-Kher-Mahatma-Gandhi-Jis-Photo-Will-No-Longer-Be-On-Rs-500-Note-Veteran-Bollywood-Actor-Becomes-Indias-New-Bapu

Anupam Kher: आजकल टेक्नोलॉजी के जमाने भी कुछ भी संभव है। AI के आने से चीजें और खराब होती जा रही हैं। आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के डीपफेक वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक किस्सा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के साथ हुआ। बता दें कि 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी जी की जगह अनुपम खेर (Anupam Kher) की फोटो को छाप दिया गया है। जिसका वीडियो खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर हैरानी जताई है।

500 के नोट पर छपे Anupam Kher

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है! एक्टर के इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोग कंफ्यूज हुए। कई लोग इसे सच समझ बैठे, वैसे बता दें, ये नोट पूरी तरह से फर्जी हैं। बता दें कि एक्टर के इस वीडियो को देख यूं तो हर कोई हैरान है। मगर कुछ नेटिजन्स इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट को खुब ट्रोल कर रहे हैं और कई ट्रोल करते हुए बधाई भी दे रहे हैं।

Anupam Kher को लोगों ने दी नसीहत

Anupam Kher

अनुपम खेर (Anupam Kher) के इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। कॉमेडियन संकेत भोसले ने भी चौंकाने वाला रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘गुजरात में आपका स्वागत है।’ एक ने कहा, ‘बधाई हो सर।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बस 19-20 का फर्क है।’ वहीं एक ने तो ये तक कह दिया, ‘सर आप जल्दी से सिर पर बाल उगाओ वर्ना कन्फ्यूजन बढ़ता जाएगा।’ एक और ने कहा, सर ’30-40 बंडल हमें भी दिलवालो, भैया की शाी है नवंबर में, उड़ाने में काम आएंगे।’

क्या है पूरा मामला

Anupam Kher

पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़ी ने अहमदाबाद के व्यापारी मेहुल ठक्कर के कर्मचारी भरत जोशी को 1.60 करोड़ रुपये के 2,100 ग्राम सोने के सौदे के तहत 1.30 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने जल्द ही 30 लाख रुपये का भुगतान करने का वादा किया, लेकिन जब वे सोना लेकर चले गए तो जोशी को शक हो गया। तभी उन्हें पता चला कि उन लोगों ने उन्हें अनुपम खेर (Anupam Kher) का चेहरा लगे नकली नोटों से भुगतान किया था। बता दें कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही हैं और आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल मामले से ज्यादा इसमें आए बॉलीवुड ट्विस्ट की चर्चा हो रही है। लोग अनुपम खेर का रिएक्शन देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिना मेकअप के चुड़ैल दिखाई देती हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, तस्वीरें देखकर डर से कांप जाएंगे छोटे बच्चे

कप्तानी के घमंड में अपने इशारों पर खिलाड़ियों को नचाने वाले इस क्रिकेटर का बुरा हो गया है हाल, अब खुद Ajit Agarkar की बन गया है कठपुतली

 

Exit mobile version