Anuradha Paudwal: फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल हिन्दी सिनेमा का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अनुराधा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद भजन गायिका बन भी अपनी पहचान बनाई। अब वह राजनीति का रुख कर चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव रहे।
उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत ही बुरे दिनों का सामना किया। चलिए आपको बताते हैं उनकी दर्दभरी कहानी।
पति की मौत से टूट गई थी Anuradha Paudwal
अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही। उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सिंगर ने साल 1969 में अरुण पौडवाल को अपना हमसफर बनाया, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे और खुद भी एक म्यूजिक कंपोजर थे।
शादी के बाद उनके दो बच्चे बेटा आदित्य और बेटी काविता हुए। वो अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ में बहुत खुश थीं। लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आया जो उनकी सारी खुशियों को उड़ाकर ले गया। ये तूफान था, उनके पति का साल 1991 में अचानक एक्सीडेंट में हुआ निधन। जिसके बाद सिंगर बुरी तरह टूट गई थीं।
Anuradha Paudwal की गुलशन कुमार से नजदीकियां
कहा जाता है कि पति की अचानक मौत के बाद अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की नजदीकियां गुलशन कुमार के साथ बढ़ गई थीं। सिंगर ने 10 साल से ज्यादा वक्त तक टी-सीरीज के लिए काम किया था। कहा जाता है कि गुलशन कुमार अनुराधा को दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे। लेकिन दोनों के चर्चे गॉसिप गलियारों में होने लगे। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।
जब वह अपने करियर की बुलंदियों पर थीं, तो उन्होंने ये ऐलान कर दिया था कि वो अब सिर्फ गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज के लिए ही गाएगी। इसका फायदा उस वक्त अलका याग्निक जैसी उभरती सिंगर्स को मिला। जिस वजह से उनका करियर चौपट हो गया और गुलशन कुमार की मौत के बाद तो उन्होंने फिल्मी गाने गाना ही छोड़ दिया।
Anuradha Paudwal के बेटे ने बीच रास्ते में छोड़ा साथ
अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने पति की मौत के बाद अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की। एक सिंगल मदर के तौर पर उन्होंने अच्छे से अपने बच्चों को बड़ा किया। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में एक और सुनामी आई जिसने उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया।
पति के जाने का गम तो सिंगर झेल ही रही थी कि साल 2020 में उनके बेटे आदित्य पौडवाल का भी किडनी की बीमारी की वजह से निधन हो गया। उनके बेटे की उम्र महज 35 साल थी। इस घटना से सिंगर पूरी तरह टूट गई। बता दें कि इन दिनों वह राजनीति में सक्रिय है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है।