Posted inबॉलीवुड

‘ब्राह्मण पर मैं मुतूंगा…’ अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर दिया विवाद बयान, मचा हंगामा

Anurag Kashyap Gave Controversial Statement On Brahmin Community
Anurag Kashyap gave controversial statement on Brahmin community

Anurag Kashyap: फिल्म निर्माता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ‘फुले’ को लेकर चल रहे जातिवाद के हंगामे के खिलाफ अपनी बात रखी है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने देश में आज भी जातिवाद के अस्तित्व को लेकर एक बड़ा और बेबाक सवाल उठाया है.

इस पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समूहों के गुस्से और अनंथ महादेवन निर्देशित ‘फुले’ की रिलीज में देरी पर अपनी निराशा व्यक्त की.

ब्राह्मणों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

(Anurag Kashyap) ने अपने पोस्ट में ब्राह्मण समुदाय पर जमकर निशाना साधा और विवादित बयान देकर अपना गुस्सा जाहिर किया. जब यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर नाराजगी जाहिर करना शुरू किया तो उन्होंने ‘ब्राह्मणों पर पेशाब करने’ की बात तक कह दी. डायरेक्टर की इस टिप्पणी के बाद विवाद और भी गहरा गया. उन्होंने माफी मांगते हुए इस पर जमकर सफाई दी है.

अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बयान पर अपना पक्ष रखा. लेकिन, माफी मांगते हुए भी वह ब्राह्मणों पर निशाना साधना नहीं भूले.

Also Read… दादा बनने की उम्र में इस भारतीय खिलाड़ी पर चढ़ा इश्क का जुनून, 28 साल छोटी लड़की से रचाया ब्याह

अनुराग कश्यप ने दी सफाई

(Anurag Kashyap) ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘ये मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से बाहर ले लिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है. ये भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को पंथ के नेताओं से बलात्कार और मौत की अक्सर धमकियां मिलें’. ‘तो मैंने जो कुछ भी कहा है उसे वापस नहीं लिया जा सकता और न ही मैं वापस लूंगा.

लेकिन मुझे जितनी गाली देनी है दे लो, मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा है और न ही वे कुछ कहेंगे. इसलिए अगर आप मुझसे माफ़ी चाहते हैं तो मैं माफ़ी मांगता हूं. ब्राह्मणों, औरतों को छोड़ दो, इतने संस्कार शास्त्रों में भी हैं, सिर्फ़ मनुवाद में नहीं. तय करो कि तुम किस तरह के ब्राह्मण हो. नहीं तो मैं माफ़ी मांगता हूँ.’

जानें पूरा मामला

Film Fule

दरअसल, यह पूरा मामला फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर रिलीज से शुरू हुआ. निर्देशक अनंथ महादेवन की यह फिल्म ‘ज्योतिबा फुले’ के जीवन की कहानी कहती है. ज्योतिबा फुले एक समाज सुधारक थे जिन्होंने 19वीं सदी में लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया था.

हाल ही में उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसका विरोध भी देखने को मिला था. फिल्म रिलीज होने से पहले ही महाराष्ट्र के ब्राह्मण समुदाय ने आरोप लगाया है कि फिल्म के किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है.

Also Read… बल्लेबाजों ने फिर कटाई RCB की नाक, घर पर लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से चटाई धूल

Exit mobile version