Posted inबॉलीवुड

रणबीर कपूर की एनिमल के सपोर्ट में उतरे अनुराग कश्यप, ऐसा काम कर ट्रोलर्स को जड़ा सीधा तमाचा 

Anurag-Kashyap-Hugged-Animal-Director-Sandeep-Reddy-Vaga-Users-Trolled-Him

Anurag Kashyap: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है। निर्देशक किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने संदीप रेड्डी से मुलाकात की है। जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ की है।

अनुराग ने संदीप के लिए लिखी ये बात

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनुराग मुस्कुराते हुए संदीप के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक शानदार शाम गुजारी। फिल्म निर्देशक को इस समय सबसे ज्यादा गलत समझा गया, उनकी आलोचना की गई और निंदा की गई। हालांकि,वे मेरे लिए सबसे ईमानदार और अच्छे इंसान हैं।’

एनिमल को बताया गेम चेंजर

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने आगे कहा, ‘मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि कोई उनके या उनकी फिल्म के बारे में क्या सोचता है। मैं उनसे मिलना चाहता था। मैं उनसे मिलकर उनकी फिल्म के बारे में कुछ सवाल पूछना चाहता था। मैंने उस फिल्म के बारे में पूछा, जो मैंने वास्तव में दो बार देखी थी। अनुराग ने कहा, मुझे एनिमल को पहली बार देखे हुए 40 दिन हो गए हैं और दूसरी बार इसे देखे हुए 22 दिन हो गए हैं। यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी गेम चेंजर फिल्म है।’

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

यूजर्स ने किया ट्रोल

Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘वाह, मेरे लिए इसे पढ़ना मुश्किल था।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आप सचमुच खो गए हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘मैं आपसे बहुत निराश हूं,आप ऐसी फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं, जो एक महिला को अमानवीय बनाती है।’ इस तरह के ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि,रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ वर्ष 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही।

ये भी पढ़ें: VIDEO: उड़न खटोला वाली अतरंगी ड्रेस पहन सड़कों पर निकली उर्फी जावेद, बोलीं – मैं अपना प्रोटेक्शन साथ लेकर चलती हूं…

Exit mobile version