मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री है। हालांकि वह बीते कुछ सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को अपनी मौजूदगी का एहसास करवाती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है जिसमें वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं।
एक्ट्रेस हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेसेज और मॉडल्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन कभी-कभी उनका यही फैशन उन्हें शर्मिंदगी का शिकार भी बना देता है। इन्हीं में एक नाम अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भी शामिल है जो अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह खूबसूरत दिखने के चक्कर में ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।
जब बैकलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस का दिखा जलवा
गौरतलब है कि, सामने आया वीडियो साल 2019 के एक अवार्ड फंक्शन का है, जहां शो का हिस्सा बनने एक्ट्रेस भी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने ग्रीन कलर की काफी ज्यादा खूबसूरत साड़ी पहनी थी। जिसके साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज पहना था। उनका ब्लाउज बैकलेस भी था। शो में अपनी खूबसूरती और ड्रेस से जलवा बिखेरने वाली अनुष्का को अपने कपड़ो के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
जल्द आएंगी इन फिल्मों में नजर
बता दें कि वायरल तस्वीरें इसी वीडियो की हैं। लेकिन अगर आप वीडियो को देखेंगे तो आपको वो ऊप्स मोमेंट वाली तस्वीरें नहीं दिखेंगी। क्योंकि यह तस्वीरें एडिटेड हैं। अनुष्का की ये सारी फोटोशॉप्ड तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि, एक्ट्रेस ने शादी के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली थी हालांकि अब वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस और कनेडा में नजर आएंगी।