Posted inबॉलीवुड

अनुष्का-विराट के वीडियोग्राफर ने रणबीर-आलिया भट्ट की शादी को कवर करने से कर दिया मना, कहा – इन जैसे लोगों….

Anushka-Virats-Videographer-Refused-To-Cover-Ranbir-Alia-Bhatts-Wedding-You-Wont-Be-Able-To-Believe-The-Reason

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 14 अप्रैल 2022 को शादी रचाई थी। कपल ने अचानक से अपनी वेडिंग प्लान की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर और आलिया ने अपनी शादी के लिए जिस वीडियोग्राफर से कॉन्टेक्ट किया था। लेकिन उसने उनकी शादी को कवर करने के लिए मना कर दिया था। बता दें कि इस वीडियोग्राफर ने दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह से लेकर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली तक की शादी कवर की थी। उनके वेडिंग वीडियो और तस्वीरों को खूब पसंद किया गया था।

Alia Bhatt ने शादी से दो हफ्ते पहले किया था कॉन्टेक्ट

बता दें कि इस वीडियोग्राफर का नाम विशाल पंजाबी है, जो ‘द वेडिंग फिल्मर’ के नाम से मशहूर हैं। विशाल पंजाबी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी से जुड़ा यह किस्सा बताया। विशाल उर्फ द वेडिंग फिल्मर ने शिवानी पाउ के पॉडकास्ट में बताया, ‘जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मुझे अपनी शादी के लिए बुलाया तो मैं उपलब्ध नहीं था। इनमें से बहुत से सेलेब्रिटी अपनी शादी से दो हफ्ते पहले मुझे फोन करते हैं क्योंकि यह बहुत सीक्रेट होता है और किसी को पता नहीं चल पाता।’

Alia Bhatt को शादी को कवर करने से किया था इनकार

विशाल पंजाबी ने आगे कहा, ‘इसका नकारात्मक पक्ष यह है कि मैं उनमें से अधिकांश शादियों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता। मैंने कभी किसी सेलेब्रिटी की शादी को कवर करने के लिए कोई और शादी रद्द नहीं की है। मैंने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर की शादी नहीं की क्योंकि मुझे एक बहुत ही खूबसूरत, प्यारी दुल्हन की शादी के लिए लंदन में बुलाया गया था। वहां बुकिंग थी। मैं इसे दुनिया के लिए अब भी नहीं बदलूंगा। वह बहुत खूबसूरत थी और यह एक अनुभव था। रणबीर और आलिया को शादी का एक अच्छा वीडियो मिल गया होगा।’

Alia Bhatt की शादी को इन्होंने किया कवर

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अचानक से शादी का प्लान बना लिया। कपल ने साल 2022 में मुंबई में ही अपने घर पर शादी की थी। जिसमें परिवार और रिश्तेदारों के अलावा करीबी लोग शामिल हुए थे। इनकी शादी को हाउस ऑन द क्लाउड्स के फाउंडर सिद्धार्थ शर्मा ने कवर किया था।

ये भी पढ़ें: अनिरुद्ध आचार्य के प्रवचन सुन भड़की नेहा सिंह राठौर, बोलीं – ‘ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा…..’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने हर हाल में पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया! इस बड़ी वजह से झुके जय शाह

Exit mobile version