AP Dhillon: फेमस रैपर और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। इस हमले को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने अजांम दिया। हमले के बाद रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कुछ समय पहले बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के घर के बाहर भी फायरिंग कराई थी। कहा जा रहा है कि सलमान से करीबी के चलते एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर पर हमला हुआ। अब एपी ढिल्लों ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है।
AP Dhillon के घर के बाहर हुई गोलीबारी
बता दें कि कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर के बाहर गोलीबार की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। फायरिंग के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और अभी तक फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों की बढ़ती दोस्ती से गैंग काफी गुस्से में है।
सलमान की वजह से हुई AP Dhillon के घर फायरिंग
वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग एपी ढिल्लों (AP Dhillon) की सलमान खान के साथ बढ़ती नजदीकियों से खुश नहीं है। इसी के चलते उसने एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर को निशाने पर ले लिया। वायरल पोस्ट में लिखा है कि इन दिनों सलमान से काफी मिल रहे हो। साथ ही पोस्ट में धमकी भी दी गई है कि अगर औकात में नहीं रहे तो जान से हाथ धो बैठोगे। बता दें कुछ समय पहले ही एपी ढिल्लों के एक गाने में सलमान खान नजर आए हैं। इसी को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने एपी ढिल्लों को पोस्ट में चेतावनी भी दी है। हालांकि इस पोस्ट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
फायरिंग के बाद AP Dhillon का रिएक्शन आया सामने
फायरिंग की घटना के कुछ घंटे के बाद एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है, “मैं सुरक्षित हूं। मेरे लोग सुरक्षित हैं। जिन्होंने हमसे संपर्क किया, उनसब का शुक्रिया। आपका समर्थन हमारे लिए सबकुछ है।” इसके अलावा एपी ढिल्लों ने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट भी डाला है, जिसमें वो गाना गाते दिख रहे हैं। उनके पास एक शख्स बैठा है, जो गिटार बजा रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, प्यार फैलाते रहिए।”
ये भी पढ़ें: सलमान खान से पंगा लेने पर निकल गई थी इस एक्टर की सारी हेकड़ी, हिट देने के बाद भी बर्बाद हो गया करियर
युवराज सिंह के पिता ने आखिरकार एमएस धोनी के सामने टेके घुटने, माही को माना अपना बेटा