Posted inबॉलीवुड

अमिताभ ही नहीं इन सितारों का भी धड़क चुका हैं रेखा के लिए दिल, एक ने शादी के लिए किया प्रपोज, तो किसी ने किया सुसाइड 

Apart-From-Amitabh-Bachchan-Rekha-Also-Had-Affairs-With-These-Stars

अमिताभ के साथ भी नहीं चला मोहब्बत का सिलसिला

Rekha And Amitabh Bachchan

रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मोहब्बत के चर्चे आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। रेखा और अमिताभ की पहली मुलाकात फिल्म ‘दो अंजाने’ में हुई थी। इसके बाद ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाला’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘उमराव जान’ आदि जैसी फिल्मों ने इनकी मोहब्बत को हवा दी। लेकिन अमिताभ की शादी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से हो चुकी थी और जया ने रेखा संग एक मीटिंग में साफ कर दिया था कि वो अमिताभ को कभी नहीं छोड़ेंगी। इतना ही नहीं जब कुली फिल्म के सेट पर अमिताभ घायल हुए और कोमा में चले गए थे तो जया बच्चन ने रेखा को अमिताभ से मिलने तक नहीं दिया था और वो पूरी तरह टूट गई। बस ये रिश्ता यहीं पर खत्म हो गया।

Exit mobile version