Posted inबॉलीवुड

अमिताभ ही नहीं इन सितारों का भी धड़क चुका हैं रेखा के लिए दिल, एक ने शादी के लिए किया प्रपोज, तो किसी ने किया सुसाइड 

Apart-From-Amitabh-Bachchan-Rekha-Also-Had-Affairs-With-These-Stars

रेखा और मुकेश अग्रवाल

Rekha And Mukesh Agarwal

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ रिश्ता टूटने के बाद रेखा (Rekha) बिखर चुकी थीं। लिहाजा वह अपने करियर पर फोकस करने लगीं। उस वक्त उनके चाहने वाले मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal) ने उन्हें अप्रोच किया। शुरुआत में रेखा उन्हें नजरअंदाज करती रहीं लेकिन फिर इनकी शादी की खबर ने सभी को चौंका दिया। लेकिन शादी को एक साल भी नहीं हुआ था कि मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस तरह रेखा कि जिंदगी में कई बार प्यार आया लेकिन वह कभी मुकम्मल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: तलाक के 2 साल बाद फिर से नागा चैतन्य के दिल में जगा सामंथा के लिए प्यार, एक्स वाइफ को दूसरे मर्द की बाहों में देखकर उठाया ये कदम

ये भी पढ़ें: सचिन-सुरेश रैना के साथ इस लीग में खेलेंगे ब्रायन लारा, इस दिन होगा पहला मुकाबला, पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान

Exit mobile version