सपना चौधरी के अलावा इन अभिनेत्रियों ने भी छुपाई थी शादी की बात, फिर मचा था बवाल

मुंबई : सपना चौधरी एक मशहूर डांसर है. हाल-ही में सपना के पति वीर ने सोशल मीडिया के जरिये सपना के माँ बनने की खुशखबरी दी थी, लेकिन सबके मन में एक ही बात खटक रही थी कि आखिर सपना ने शादी कब की? ना ही सपना की शादी की कोई खबर मिली और ना ही उनके प्रेग्नेंसी की. हालांकि दोनों के रिश्ते के बारे में हर कोई जानता था और यह बात सुनने में आ रही थी कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन अचानक सपना के माँ बनने की खबर सबको चौका देने वाली थी.

सपना चौधरी ने अपने फैंस को बताया कि जनवरी में उन्होंने शादी की थी और उनके पति के घर किसी की मौत हो जाने के कारण इस शादी को छुपा कर रखा गया. तो चलिए हम ऐसी ही अभिनेत्रिओं से आपको रूबरू करवाते हैं, जिन्होंने अपनी शादी को छुपा कर रखा और जब वो प्रेग्नेंट हुई तब अपनी शादी की जानकारी दी….

1. नेहा धूपिया

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी अपनी शादी को सबसे छुपा कर रखा. 5 साल तक अंगद बेदी और नेहा धूपिया एक दूसरे को डेट करते रहे. अपने इतने लम्बे रिलेशनशिप के बाद साल 2018 में दोनों ने अचानक से शादी कर ली. इनकी शादी की भनक किसी को भी नहीं लगी. शादी के 3 महीने बाद नेहा प्रेग्नेंट हुई, तब उन्होंने अपनी शादी की बात अपने फैंस को बताई और फिर साल 2018 में ही 18 नवंबर को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा है.

साल 2002 में नेहा फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया था. बता दें कि नेहा ने साल 2003 में फिल्म “कयामत” से अजय देवगन के साथ फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. नेहा बहुत कम ही फिल्मों में नज़र आई हैं.

2. नताशा स्टेनकोविच

बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल नताशा ने इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से इस साल 1 जनवरी को अचानक से सगाई कर ली. इसके बाद अचानक से मई में सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को अपनी शादी की बात बताते हुए साथ में अपने प्रेगनेंसी की भी खबर दे दी. इसके बाद जुलाई के आखिरी में उन्होंने बेटे को जन्म दिया.

बता दें कि नताशा एक मॉडल और डांसर हैं. नताशा बिग-बॉस सीजन-8 में भी नज़र आ चुकी हैं. नताशा ने फिल्म “सत्याग्रह” में अजय देवगन के साथ एक आइटम सांग से बॉलीवुड में कदम रखा था.

3. पूजा बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को शादी कर ली. शादी के 6 महीने बाद ही पूजा ने एक बेटे को जन्म दिया। बता दें कि दोनों 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी बीच दोनों ने साल 2017 में सगाई की थी.

अचानक शादी करने की बात उनके फैंस को कुछ हज़म नहीं हुई थी,लेकिन जब शादी के 6 महीने बाद ही पूजा ने बच्चे को जन्म दिया तब उन्हें पूरी बात का अंदाज़ा हुआ.

4. सयाली भगत

सयाली भगत ने 2020 में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की फोटो शेयर कर इस बात का खुलासा किया था कि वो एक बेटी की माँ बन चुकी हैं. सयाली ने हरियाणा के बिजनेसमैन नवनीत प्रताप के साथ शादी रचाई है. फैंस उनकी बात को जानकर एकदम से हैरान हो गए थे कि सयाली ने अपनी शादी को सबसे छुपाकर रखा और माँ बनने के बाद अचानक से इतनी बड़ी बात सबके सामने बताई.

बता दें कि सयाली 2004 की फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत “द ट्रैन” से की थी. हालांकि शादी के बाद सयाली ने फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बना ली है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *