Posted inबॉलीवुड

पूनम को सजा और मिलिंद को तारीफ़ पर भड़के फिल्ममेकर, कहा लड़की को सजा और…….

पूनम को सजा और मिलिंद को तारीफ़ पर भड़के फिल्ममेकर, कहा लड़की को सजा और.......

पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गोवा पुलिस ने चपोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में एक्ट्रेस पूनम पांडे को गिरफ्तार किया है। तो वहीं एक पोस्ट एक्टर मिलिंद सोमन का भी सामने आया था जिसमें वह अपने जन्मदिन के मौके पर गोवा के बीच पर न्यूड दिखाई दिए थे। वह इस अवस्था में भागते नजर आए थे। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने तो इस फोटो की खूब तारीफ की, लेकिन कई लोगों को मिलिंद की ये तस्वीर बिलकुल पसंद नहीं आई और इसे अश्लील और अभद्र कहा।

अपूर्वा असरानी ने पूनम पांडे और मिलिंद सोमन, पर कसा तंज

वहीं इस पर फिल्ममेकर अपूर्वा असरानी ने पूनम पांडे और मिलिंद सोमन, पर तंज कसते हुए अपूर्वा ने एक ट्वीट किया है जिसमें वह कह रही हैं कि न्यूड महिलाओं के मुकाबले न्यूड मर्दों पर ज्यादा दयालुता दिखाई जा रही है। दरअसल, पूनम पांडे को सेमी न्यूड होने और गोवा में खास जगह पर शूट करने पर तुरंत एक्शन हुआ और पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मिलिंद सोमन बीच पर न्यूड होकर भागते दिखे जिसपर कोई कार्य़वाही नहीं हुई।

न्यूड पुरुषों के प्रति ज्यादा दयालु हैं

अपूर्वा ने अपने पोस्ट में कहा– ‘पूनम पांडे और मिलिंद सोमन दोनों ही स्ट्रिपडाउन हुए अपने जन्मदिन पर गोवा में। पांडे पार्टली और सोमन पूरी तरह से। अब पांडे लीगल ट्रबल में फंस गई हैं अश्लीलता के लिए। सोमन 55 साल की उम्र में अपनी फिट बॉडी दिखा रहे हैं, उनकी सराहना की जा रही है। मुझे लगता है कि हम अपनी न्यूड महिलाओं की तुलना में अपने न्यूड पुरुषों के प्रति ज्यादा दयालु हैं।’

बता दें, विजय सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला इकाई ने पूनम पांडे पर गोवा के चपोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगाया था। पूनम पांडे को नॉर्थ गोवा के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया है। अभिनेत्री पूनम पांडे को कथित तौर पर सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने और तटीय राज्य गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version