Posted inबॉलीवुड

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई हैं पिछले जन्म के बिछड़े भाई? ये 2 बातें करती हैं साबित

Salman Khan
Are Salman Khan and Lawrence Bishnoi long lost brothers from past life? These 2 things prove it

Salman Khan : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। और चर्चा हो क्यों ना सलमान खान दुनिया के बेहतरीन एक्टर्स में एक हैं। वहीं पिछले दिनों से सलमान खान को मारने कि धमकियां मिल रही हैं। और धमकी देने वाला और कोई नहीं बल्कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हैं।

बिश्नोई गैंग का सरगना लॉरेंस सलमान के पीछे काफी सालों से हाथ धोकर पड़ा हुआ है। उसनें कई बार सलमान को मारने कि कोशिश कि हैं और कई सालों से उन्हें धमकी भी दे रहा है। इसी के मद्देनजर सलमान (Salman Khan) की सुरक्षा भी बढ़ाई गई हैं। लेकिन दोनों में ऐसी 2 समनाताएं हैं जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

Salman Khan और लॉरेंस बिश्नोई में हैं समानता

दोनों कि दुश्मनी कईं सालों से हैं लेकिन दोनों में कईं समानताएं भी मिलती हैं जो दोनों को एक जैसा बनाती हैं। आज हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे जिनसे पता लग सकता हैं कि लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान (Salman Khan) का कहीं ना कहीं एक जैसा ही कनेक्शन रहा है। दो ऐसी महत्वपूर्ण बातें हैं जो दोनों में एक जैसी मिलती हैं और इससे ऐसा लगता हैं की दोनों पिछले जन्म के भाई रहे हों।

दुनिया भर में दोनों का रुतबा

सलमान खान का औदा फिल्म इंडस्ट्री में क्या है उससे तो सभी वाकिफ हैं। सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं और उनकी तूती पूरे विश्व में बोलती हैं। सलमान खान (Salman Khan) जिधर भी कदम रखते हैं उनके फैन्स की भीड़ उधर ही जमा हो जाती हैं। सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हर कोई उनसे प्यार करता हैं और उनके काम की सराहना करता हैं।

वहीं, दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई की बात करें तो वह जेल में बैठे-बैठे ही कईं बड़े काम करने में सक्षम हैं। एक दशक से भी ज्यादा समय से वह जेल में हैं लेकिन फिर भी उसने अपना साम्राज्य पूरे विश्व में फैला दिया है। इतना ही कनाडा, लंदन और भारत समेत कईं देशों में उसने लोग हैं जो उसके एक इशारे पर उसका काम कर देते हैं। उसका नेटवर्क इतना बड़ा हैं कि उसे कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती हैं। उसके नाम से ही हर एक व्यक्ति थर-थर कांपने लगता हैं।

कुछ करने की जिद्द

दोनों में एक ओर ये ही समानता हैं जो दोनों को एक जैसा बनाती हैं। जहां बात करें सलमान खान कि तो वह इतने बड़े सुपरस्टार हैं कि वो जो चाहे और वो ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। सलमान खान (Salman Khan) के नाम पर ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लोग बल्कि बड़े राजनेता और अन्य लोग भी हिल सकते हैं। उन्होंने जो एक बार कमिटमेंट कर दी है वो उसे पूरा करके ही मानते हैं। जैसे हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी फिल्म भी वह अपना काम यथावत जारी रख रहे हैं। इससे ही पता चलता हैं की सलमान खान (Salman Khan) कितने बड़े जिद्दी इंसान हैं।

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी यही बात है कि जो कुछ करने कि वो मन में बसा लेता है उसे पूरा करके ही मानता हैं। लॉरेंस बिश्नोई चाहे जुर्म की दुनिया के बहुत बड़ा इंसान हो लेकिन जब वह किसी बात से हामी भर देता हैं तो उससे मुकरता नहीं हैं। यही दो बातें हैं जो सलमान खान और लॉरेंस बिश्ननोई में एक सी देखने को मिलती हैं।

यह भी पढ़ें : 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, गंभीर-रोहित ने किया नज़रअंदाज

Exit mobile version