Posted inबॉलीवुड

B’day Special: सलमान खान की बहन को डेट कर रहे थे अर्जुन कपूर, जाने फिर कैसे शुरू हुई मलाइका के साथ लव स्टोरी

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक माने जा रहे हैं. दोनों अब खुलकर अपने प्यार का इजहार भी करने लगे हैं, हालांकि अपनी शादी पर उन्होंने अभी भी चुप्पी रखी बनाए रखी हुई है. वहीं अर्जुन कपूर आज (26 जून) को अपना बर्थडे मना रहे हैं तो उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर आज हम एक दिलचस्प बात आप सभी के साथ शेयर करने जा रहे हैं और वो बात है अर्जुन कपूर की लव स्टोरी की जो किसी समय में सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा के साथ रहा करती थी. आइए जानते हैं..

अर्पिता को डेट करते थे अर्जुन कपूर!

बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अर्जुन कपूर ने बताया कि

“अर्पिता खान के साथ मेरा पहला और सीरियस रिलेशनशिप रहा था. मेरी उम्र तब 18 साल थी मैं उस दौरान सलमान भाई के साथ फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया” में काम कर रहा था और उस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारा रिलेशनशिप शुरू हुआ था. मैं सलमान भाई से डरता था, मैं डरा हुआ था तो मैंने उन्हें और पूरे परिवार को जाकर सब बता दिया हालांकि, सलमान भाई इस रिलेशनशिप पर कुछ न कहते हुए हमेशा मुझे सपोर्ट करते रहे थे.”

इस वजह से हुआ था अर्पिता से ब्रेकअप

अर्जुन कपूर ने अपने इस इंटरव्यू में आगे अर्पिता खान के साथ ब्रेकअप की वजह भी बताते हुए कहा कि

“उस दौरान मेरा वजन 140 किलो के करीब हुआ करता था. मैं निखिल आडवाणी की फिल्म सलाम-ए-इश्क में उन्हें असिस्ट कर रहा था और मेरी एक गर्लफ्रेंड थी मुझे लगा मेरी जिंदगी सही दिशा में जा रही है, लेकिन एक दिन अचानक उसने ब्रेकअप कर लिया, मैं अपने भविष्य को लेकर काफी असमंजस में पड़ गया था.”

जानिए कैसे शुरू हुई मलाइका-अर्जुन की लव स्टोरी

यह बात साल 2016 की है जब मलाइका और अरबाज खान के बिगड़ते रिश्ते की खबरें आने लगी थीं और 2017 में उनका तलाक भी हो गया था. फिर मलाइका के तलाक के बाद अर्जुन के साथ अफेयर की खबरे पहली बार सामने आईं थी. उस दौरान बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों और इवेंट्स में ये दोनों साथ देखे जाते थे, हालांकि तब तक उन्होंने अपने रिश्ते पर कुछ भी नहीं कहा था.

इन दोनों कपल का रिश्ता पब्लिक के तब सामने आया जब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों एक फैशन शो में साथ पहुंचे और फ्रंट सीट पर बैठे थे. जिसके बाद 2019 में अर्जुन और मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ की तस्वीरें शेयर कीं और अब तक उनके रिश्ते में सस्पेंस बना हुआ था जिसे अब कन्फर्मेशन मिल गया है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version