Posted inबॉलीवुड

BB OTT 3 में इस बीवी संग बेड शेयर करेंगे अरमान मलिक, खुद ही किया खुलासा, बोले – ‘मुझे इसी से सबसे ज्यादा प्यार..’

Armaan-Malik-Will-Share-Bed-With-This-Wife-In-Bb-Ott-3-Himself-Revealed-Said-I-Love-Her-The-Most

BB OTT 3: शुक्रवार को बिगबॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार शो के होस्ट सलमान नहीं बल्कि अनिल कपूर हैं इसके साथ ही इस बार के कंटेस्टेंट भी काफी दिलचस्प नजर आ रहै हैं। शो के पहले दिन से ही यूट्यूबर अरमान मलिक (Arman malik) सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, आपको बता दें कि अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों को लेकर काफी फेमस हैं और इस बार वो बिगबॉस के घर में अपनी दोनों बीवियों के साथ पहुंचे हैं। पहले ही दिन अनिल कपूर ने अरमान से कुछ ऐसे तीखे सवाल पूछे हैं जिसकी वजह से अब हर कोई आने वाले दिनों में इन तीनों को आपस में खेलता हुआ देखने के लिए काफी एक्साइटिड नजर आ रहा है।

अरमान के साथ अनिल कपूर ने खेला गेम

Bb Ott 3

यूट्यूबर अरमान मलिक (Arman malik) को अक्सर दो पत्नियों के साथ रहने के लिए खूब ट्रोल किया जाता रहा है, लेकिन फैक्ट ये भी है कि अरमान और उनकी दोनों बीवियों के बीच काफी अच्छी बॉडिंग है। साथ ही उनकी दोनों बीवियां भी एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड है जिसकी वजह से अरमान दोनों का आसानी से हैंडल कर पाते हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (BB OTT 3) के मंच पर इस बार जब अरमान मलिक पहुंचे तो होस्ट अनील कपूर ने उनके साथ एक मजेदार गेम खेलते हुए उनसे काफी क्रिस्पी सवाल पूछे। उधर अरमान ने भी पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अपनी लव स्टोरियों के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने और उनकी पत्नियों ने कई बातों से पर्दा उठाया है।

अरमान अपनी पहली बीवी को करते हैं सबसे ज्यादा प्यार

Arman Malik

होस्ट अनिल कपूर ने अरमान मलिक (Arman malik) के साथ काफी दिलचस्प गेम खेलते हुए उन्हें एक ऐसी सिचुएशन दी की उन्हें अपनी दोनों बीवियों में से एक बीवी को किस करना पड़ा। इसके साथ ही जब अरमान से पूछा गया की वो दोनों में से किस एक बीवी के साथ हमबिस्तर होना चाहेंगे तो उन्होंने अपनी पहली पत्नी पायल को चुना। हालांकि इस वक्त उनकी दूसरी बीवी कृतिका भी वही खड़ी थी लेकिन पति के इस उत्तर से वो काफी कूल नजर आ रही थी।

इसके साथ ही आगे जब उनसे पूछा गया की वो दोनों बीवियों में से किसे शो (BB OTT 3) जीतता हुआ देखना चाहते हैं तो उन्होंने अपनी दूसरी बीवी कृतिका का नाम लेते हुए कहा की कृतिका का दिल काफी नरम है इसलिए वो चाहते हैं कि ये शो (BB OTT 3) कृतिका जीते।

कैसे हुई अरमान की दूसरी शादी

Arman Malik

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (BB OTT 3) के मंच से अरमान की दोनों बीवियों ने खुलासा करते हुए बताया की आखिर उनकी दूसरी शादी कैसे हुए। दूसरी शादी पर बात करते हुए उनकी पहली पत्नी पायल ने बताया की कृतिका और अरमान की पहली मुलाकात उनके बेटे के जन्मदिन पर हुई थी। उस दौरान अरमान कृतिका को नहीं जानते थे लेकिन पायल और कृतिका अच्छे दोस्त थे। जब जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें मांगने के लिए कृतिका ने पायल को मैसेज किया तो पायल ने उसे तस्वीरें लेने के लिए अरमान का नंबर दे दिया।

जिसके बाद फोटो लेने के जरिए अरमान और कृतिका की बातचीत बढ़ गई। एक बार जब कृतिका कुछ दिनों के लिए पायल के घर पर रुक गई थी तो इसी दौरान अरमान और कृतिका को एक दूसरे से प्यार हो गया। और उन्होंने कृतिका से भी शादी करली। इस दौरान पायल बताती हैं कि पहले उन्होंने इस शादी को स्वीकार नहीं किया था लेकिन वो बाद में मान गईं थी।

अरबों का मालिक होने के बाद भी मुकेश अंबानी ने लड़की को दिया धोखा, लाखों का लगाया चूना

Exit mobile version