Posted inबॉलीवुड

गणपति पूजा करने की वजह से INSTA पर ट्रोल हुईं अर्शी खान, ट्रोलर्स वीडियो शेयर कर दिया जवाब

गणपति पूजा करने की वजह से Insta पर ट्रोल हुईं अर्शी खान, ट्रोलर्स वीडियो शेयर कर दिया जवाब

मुंबई: इन दिनों पूरी दुनिया में विघ्नहरता गणपति बप्पा का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं. ऐसे बिग बॉस फेम अर्शी खान ने भी बड़ी धूमधाम से गणपति पूजा की है. अर्शी खान ने भक्ति में डूबी हुई फोटोज भी अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैन्स को शुभकामनाएं दी है. अर्शी की  सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं और उन्होंने अर्शी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

अर्शी खान ने कहा, मुस्लिम होने पर गर्व है

इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स अर्शी को बहुत बुरा भला कहने लगे. जिसके बाद अर्शी ने इसका विरोध करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. अर्शी ने साफ शब्दों में ट्रोल्स को कहा कि उन्हें मुस्लिम होने पर गर्व है, लेकिन वह इंडियन हैं इसलिए वह सभी त्योहार मनाएंगी.

अर्शी खान से सोशल मीडिया ट्रोलर्स की बंद की बोलती, वीडियो शेयर कर कहा- मानूंगी त्यौहार

अर्शी खान ने ट्रोल्स को लगाई फटकार

अपने बेबाक अंदाज के लिए जनि जाने वाली अर्शी खान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने फैन्स से कह रहीं है, ‘मैं ये ब्यूटीफुल आसामी लुक में अपने दोस्तों के यहां गणेश जी की पूजा करने गई थी. मैंने सोचा कि एक अच्छी सी पिक्चर पोस्ट कर लूं आप लोगों को पसंद आएगी. मैंने घर आकर देखा तो पिक्चर पर इतनी ज्यादा गालियां बक रहे हो आप. मुस्लिम लोग इतनी गालियां दे रहे हैं. क्या मजहब, मजहब लगा के रखा है. जो भी मेरे कॉमेंट सेक्शन पर हिंदू-मुस्लिम कर रहा है वो दफा हो जाए.’

पिंक साड़ी में आसमिया स्टाइल में अर्शी खान ने ढाया कहर, फैन्स ने फोटोज पर खूब किए कॉमेंट

इतना ही नहीं अर्शी खान ने कहा  ‘एक इंडियन होने के नाते मुझे जो भी त्योहार मनाना है वह मैं मनाऊंगी. फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली,. मुझे इससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है. कृप्या मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है. हां मैं मुसलमान हूं और मुझे फक्र है कि मैं मुस्लिम हूं, लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं. मैं सारे त्योहार मनाऊंगी. आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा ऐसे ही आगे भी सबको विश करती रहूंगी.

पिंक साड़ी में बड़ी ही खूबसूरत दिखाई दी अर्शी खान

जानकारी के मुताबिक सोशल मिद्या पर ये हंगामा तब शुरू हुआ जब अर्शी ने भगवान गणपति की मूर्ति के सामने खड़े होकर फोटो शेयर की थी. इस दौरान अर्शी ने असमिया स्टाइल की साड़ी पहनी हुई थी. इतना ही अपने लुक पूरा करने के लिए ग्रीन कलर के ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस लुक में अर्शी फैन्स की धड़कनें बढ़ा रही थीं. हालांकि अर्शी खान ये बेहद खूबसूरत लुक ट्रोल्स को  रास नहीं आया.

Exit mobile version