Posted inबॉलीवुड

शादी के 3 महीने बाद ही गोविंदा की भांजी का होने वाला है तलाक, रो-रो कर बोली – मैं मर…

Arti-Singh-Govindas-Niece-Is-Going-To-Get-Divorced-After-3-Months-Of-Marriage-She-Said-Crying-I-Am-Dying

Arti Singh: गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी रचाई है। शादी के बाद कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब शादी के महज 3 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख फैंस चिंता में पड़ गए हैं। आरती सिंह (Arti Singh) ऐसी बातें कर रही हैं जिसे सुनकर सभी उनकी फिक्र कर रहे हैं। आरती ने अपने पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे पढ़कर सभी के होश उड़ गए हैं।

क्या होगा अगर मैं कल नहीं रहूं तो – Arti Singh

गोविंदा की भांजी आरती सिंह (Arti Singh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, क्या होगा अगर मैं कल नहीं रहूं? क्या तुम्हें मेरी कमी महसूस होगी? आरती की ये बात किस तरफ इशारा कर रही हैं ये सोचकर फैंस परेशान हो गए हैं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘शायद तुम मेरे लिए कोई पोस्ट या स्टोरी डेडिकेट करोगे, जिसमें हमने साथ में कुछ शानदार यादें शेयर की हों। लेकिन दुर्भाग्य से, मैं उन ट्रीब्यूस को नहीं देख पाऊंगी, क्योंकि मैं मर चुकी होंगी।’

मौत को लेकर बोलीं – Arti Singh

बता दें कि आरती सिंह (Arti Singh) ने अपने मरने की बात की है तो सभी खौफ में आ गए हैं। एक्ट्रेस को शादी से 3 महीने बाद अचानक इस तरह की बातें करते देख लोगों को परेशानी हो रही है। आरती सिंह ने अपनी इस पोस्ट में आगे और भी बहुत कुछ लिखा है। एक्ट्रेस ने कहा, पोस्ट या स्टोरीज जैसी चीजें मरने के बाद मुझे कोई खुशी नहीं देंगी। जिंदगी बहुत डेलिकेट और अनिश्चित है। हर किसी के लिए एक मैसेज है कि जब तक हमारे दिल के करीबी लोग हमारे पास हैं, उनसे प्यार करते रहें और उनकी प्रशंसा करें। आइए पॉजिटिविटी और प्यार प्रमोट करें।

Arti Singh ने दी जिंदगी की सीख

आरती सिंह (Arti Singh) का ये पोस्ट देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। एक्ट्रेस के दिल में कोई बात है जो वो ऐसा पोस्ट शेयर कर रही हैं? या बस यूं ही उन्हें ऐसा ख्याल आया है, अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन उनकी बात एकदम सही है और लोगों को जिंदगी की एक बड़ी सीख दे रही है। अब आरती का ये पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई हैं। उनकी शादी में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं मामा गोविंदा भी सारे गिले-शिकवे भुलाकर अपनी भांजी की शादी में पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: हार्दिक-नताशा का रिश्ता टूटने के बाद अब ये 4 कपल्स होंगे अलग, जल्द करने वाले हैं अनाउंसमेंट

चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 पर चल रही बहस पर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- जलते हैं ये हमसे..

Exit mobile version