Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। वजह है हाल ही में सीबीआई की तरफ से सुशांत सिंह राजपूत डेत केस में उन्हें क्लीनचिट मिल गई है। जिसके बाद से कई स्टार्स रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के सपोर्ट में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच अब क्लीनचिट मिलने के बाद एक्ट्रेस सिद्धी विनायक मंदिर पहुंचीं और वहां जाकर उन्होंने अपने पिता और भाई शोविक चक्रवर्ती के सात बप्पा के दर्शन किए। भगवान का आशीर्वाद लेकर एक्ट्रेस ने उन्हें धन्यवाद किया।
क्लीनचिट मिलते ही सिद्धिविनायक पहुंची Rhea Chakraborty
क्लीनचिट मिलते ही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब बेगुनाह साबित होने के बाद रिया ने एक और नेक काम किया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गरीब बच्चों की मदद करती हुई नजर आ रही हैं। पैपराजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कार में बैठे हुए गरीब बच्चों की मदद करती दिख रही हैं।
Rhea Chakraborty ने बांटे 500-500 के नोट
वीडियो में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सड़क पर उनकी कार को घेरे हुए बच्चों को 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए देखा जा सकता है। वह अपने पर्स से 500 का नोट निकालती हैं और खुशी-खुशी बच्चे के हाथ में थमा देती हैं। वहीं, एक और बच्ची आती है, तो एक्ट्रेस उसे मायूस नहीं करती और उसे भी पैसे दे देती हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो के बाद जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो ज्यादातर लोग अभी भी उन्हें ट्रोल ही कर रहे हैं। भले ही सीबीआई ने एक्ट्रेस को इस मामले में क्लीनचिट दे दी है, लेकिन यूजर्स अभी भी रिया से नाराज लग रहे हैं।
5 सालों से मौत के मामले में उलझी थीं Rhea Chakraborty
बता दें रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पिछले पांच सालों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उलझी हुई थीं। बॉलीवुड एक्टर 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले को बंद कर दिया है। अपनी क्लोजर रिपोर्ट में, एजेंसी ने मौत के बारे में सभी अफवाहों और साजिश की थ्योरी को खारिज कर दिया और कहा कि यह एक आत्महत्या थी जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी। रिया पर सुशांत को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। उन्हें अब इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: 35 की उम्र में 20 साल की लड़की की मां बनी कर्वी एक्ट्रेस, ‘Milky Beauty’ कहने पर दिया लोगों को मुंह तोड़ जवाब
“हम जीत जाते अगर”, दिल्ली से हारा हुआ मैच जीतकर ऋषभ पंत ने मानी अपनी गलती, बताया कहां हुई चूक