Posted inबॉलीवुड

मां मुस्लिम, पिता हिंदू और खुद….82 की उम्र में भी कुंवारी है एक्ट्रेस, इस डर से कभी नहीं की शादी

Asha-Parekh-Unmarried-At-Age-Of-82-Years

Asha Parekh : हिंदी सिनेमा में अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही है जिन्होंने अपनी जिंदगी में शादी नहीं की है। ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो बिना शादी के अभी तक जिन्दगी जी रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) के बारे में बात करने जा रहे है जिन्होंने अपनी उम्र के लम्बे पड़ाव के गुजारने के बाद भी शादी नहीं की है।

82 वर्ष की उम्र में भी शादीशुदा नहीं है Asha Parekh

लोग आशा पारेख (Asha Parekh) की सादगी और चंचलता के दीवाने थे। लाखों चाहने वाले होने के बावजूद उन्होंने किसी को अपना जीवन साथी नहीं बनाया। उन्होंने अकेले ही अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया। ऐसे दौर में जब लोग बिना शादी के किसी लड़की के रहने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, आशा पारेख ने बिना शादी के अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया।

बिना शादी के भी बेहद खुश हैं आशा पारेख

हालांकि, शायद ही लोगों को इस बात की वजह पता हो कि आशा पारेख (Asha Parekh) ने शादी क्यों नहीं की। हाल ही में आशा पारेख ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। आशा पारेख ने शादी क्यों नहीं की इस बारे में उन्होंने कहा,

“मैंने जितने भी फैसले लिए, उनमें से अकेले रहने का फैसला शायद सबसे अच्छा था। मैं एक शादीशुदा आदमी से प्यार करती थी। मैं किसी के घर टूटने की वजह नहीं बनना चाहती थी। जिस तरह से मैं जीना चाहती थी, उसके हिसाब से मेरे पास यही एक रास्ता था।’

नासिर हुसैन के प्यार में पागल थी आशा

आशा पारेख (Asha Parekh) ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे लगता है कि शादी करना मेरी किस्मत में नहीं था। सच कहूं तो मैं शादी करना और बच्चे पैदा करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है।’

उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने अपनी किताब ‘द हिट गर्ल’ में नासिर हुसैन के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। मैं उनसे प्यार करती थी, लेकिन मैं उनके परिवार को तोड़ना या उनके बच्चों को झटका नहीं देना चाहती थी।’

पद्मश्री से सम्मानित हैं आशा पारेखा

60 से 70 के दशक की फीमेल सुपरस्टार थीं। उन्होंने धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था। फिल्मी पर्दे से लेकर निजी जिंदगी तक चर्चा में रही है। करीब 80 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं आशा पारेख (Asha Parekh) का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को मुंबई में हुआ था।

आशा पारेख को साल 1992 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने (Asha Parekh) नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित करीब सात फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी की बीवी का कैंसर से हुआ निधन

Exit mobile version