Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड का मशहूर विलेन जो था असल जिंदगी में रावण, टूट पड़ता था लड़कियों पर, लेकिन फिर भी था फैंस का चहेता

Ashutosh Rana Was Raavan Not Only In Bollywood But Also In Real Life, Yet He Was A Favourite Of The Fans
Ashutosh Rana was Raavan not only in Bollywood but also in real life, yet he was a favourite of the fans

Ashutosh Rana: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) अपने द्वारा निभाए गए यूनिक रोल्स के लिए खूब सराहे जाते हैं। वे अलग-अलग रोल्स करना पसंद करते हैं और अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए किरदार में जान फूंक देते हैं। बचपन से ही आशुतोष को एक्टिंग करने का बहुत शौक था। इन सबके बीच आशुतोष का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे बताते है की उन्हें रावण का किरदार बेहद पसंद है।

Ashutosh Rana को बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

Ashutosh Rana

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) 10 नवंबर, 1967 को मध्यप्रदेश के गाडरवाड़ा में जन्मे थे। आशुतोष का चेहरा जहन में आते ही सबसे पहले संघर्ष में निभाया उनका विलेन का किरदार याद आता है।  ये किरदार बॉलीवुड के सबसे खुंखार विलेन में शुमार किया जाता है। दरअसल आशुतोष के एक्टर बनने की कहानी सिर्फ चंद दिनों की नहीं है। आशुतोष को बचपन से सही एक्टिंग का शौक था।  आशुतोष अक्सर अपने गांव में होने वाली रामलीला में रावण का रोल निभाया करते थे। आशुतोष अपने दादा जी को बहुत मानते थे और उनके कहने पर ही आशुतोष ने एक्टिंग में करियर बनाया।

Ashutosh को रावण का किरदार था पसंद

Ashutosh Rana

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) को रावण का किरदार बहुत पसंद था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि राम के साथ साथ रावण को भी एक नायक मानते हैं, उनका मानना है कि रावण ताकत और ज्ञान का एक अदभुत कॉम्बिनेशन हैं। दोनों ही अपने अपने समाज के नायक हैं।  इसी सोच से पता चलता है कि आशुतोष राणा नेगेटिव किरदारों को भी बेहद पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ निभाते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है।  शायद वही से ही वे नेगेटिव किरदार को बखूबी निभाना सीखें हो।

साहित्य प्रेमी है Ashutosh Rana

Ashutosh Rana

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) बुक लवर हैं। उनकी प्रिय किताब कृष्ण की आत्मकथा है, जिसे मधु शर्मा ने लिखा है। ये आठ भागों में है। शिवाजी सावंत की मृत्युंजय भी उनकी प्रिय किताब है। उनके प्रिय कवि रामधारी सिंह दिनकर हैं। इसके अलावा उन्हें दुष्यंत कुमार, निराला भी पसंद हैं। अब तो आशुतोष राणा की भी व्यंग्य संग्रह ‘मौन मुस्कान की मार’ मार्केट में आ चुकी है। ये बुक पब्लिश्ड होने के साथ ही बेस्ट सेलर बन चुकी  है।

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से की थी शादी

Ashutosh Rana

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आशुतोष ने साल 2001 में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं। एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एक्टिंग की पढ़ाई की। फिर मुंबई जाकर वहां बतौर एक्टर सेटल हुए। उन्होंने स्वाभिमान सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। आशुतोष की नोटेड फिल्मों की बात करें तो वे दुश्मन, जख्म, संघर्ष, राज, मुल्क, धड़क, वॉर जैसी फिल्में शामिल हैं।

बिग बॉस 18 के 3 कंटेस्टेंट जिन्होंने सलमान खान की भी नहीं रखी लाज, मुंह मांगी रकम की कर दी डिमांड

Exit mobile version