बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा काफी चर्चा में रहती है। मलाइका ने हाल ही में अपना 47 वा बर्थडे सेलिब्रेट किया। मलाइका अरोड़ा उम्र भले ही बढ़ गई हो पर वह आज भी देखने में 27 साल की लड़की लगती हैं.मलाइका अरोड़ा बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है वह सोशल मीडिया पर हमेंशा चर्चा में रहती है।
मलाइका के रिश्ते में ऐसा क्या हो गया
एक इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज खान से पूछा गया कि आपके और मलाइका के रिश्ते में ऐसा क्या हो गया था कि मलाइका ने आपको छोड़ना ही उचित समझा तो अरबाज ने बहुत ही सावधानी से सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी अपनी लाइफ है और उन्हें अपनी लाइफ का फैसला करने की पूरी आजादी है।
मान के पैसों के जीना पड़ रहा था
वही एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलाइका ने अरबाज से अलग होने के लिए 15 करोड़ रूपए लिया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।वही मलाइका से अरबाज से अलग होने के बारे में पूछा गया तो मलाइका ने कहा वह अरबाज की हर चीज़ से परेशान हो चुकी थी, क्योंकि अरबाज को सट्टे की लत थी और वह अपने सारे पैसे गंवा चुके थे और हमें सलमान के पैसों पर जीना पड़ रहा था जो मुझे मंजूर नहीं था।
यह भी पढ़े: अरबाज के शो में आंटी बोलने पर भड़की करीना कपूर, कहा मजबूरी में सहना पड़ता है नहीं तो…..
अरबाज–मलाइका एक–दूसरे को दिल दे बैठे
एक मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुसार अरबाज और मलाइका की मुलाकात ऐड सीन के दौरान हुई थी जिसमें मलाइका की उम्र मात्र 20 साल थी इस ऐड सीन के दौरान अरबाज–मलाइका एक–दूसरे को दिल दे बैठे थे। इस ऐड ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थी। 5 साल के रिलेशन के बाद अरबाज और मलाइका ने शादी कर ली वही 19 साल के रिश्ते के बाद दोनों 2017 में अलग हो गए हैं और मलाइका
एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रहने लगी. एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रहने लगी। कहा जाता है कि सलमान की भाभी मलाइका जब से अर्जुन कपूर के साथ रहने लगी हैं तो सलमान ने अर्जुन कपूर से कई फिल्में छीन ली है।