Posted inबॉलीवुड

20 साल की उम्र में मलाइका ने इस एक्टर के साथ दिया था बोल्ड सीन, पार की थी सारी हदें

20 साल की उम्र में मलाइका ने इस एक्टर के साथ दिया था बोल्ड सीन, पार की थी सारी हदें

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा काफी चर्चा में रहती है। मलाइका ने हाल ही में अपना 47 वा बर्थडे सेलिब्रेट किया। मलाइका अरोड़ा उम्र भले ही बढ़ गई हो पर वह आज भी देखने में 27 साल की लड़की लगती हैं.मलाइका अरोड़ा बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है वह सोशल मीडिया पर हमेंशा चर्चा में रहती है।

मलाइका के रिश्ते में ऐसा क्या हो गया

एक इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज खान से पूछा गया कि आपके और मलाइका के रिश्ते में ऐसा क्या हो गया था कि मलाइका ने आपको छोड़ना ही उचित समझा तो अरबाज ने बहुत ही सावधानी से सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह उनकी अपनी लाइफ है और उन्हें अपनी लाइफ का फैसला करने की पूरी आजादी है।

मान के पैसों के जीना पड़ रहा था

वही एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलाइका ने अरबाज से अलग होने के लिए 15 करोड़ रूपए लिया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।वही मलाइका से अरबाज से अलग होने के बारे में पूछा गया तो मलाइका ने कहा वह अरबाज की हर चीज़ से परेशान हो चुकी थी, क्योंकि अरबाज को सट्टे की लत थी और वह अपने सारे पैसे गंवा चुके थे और हमें सलमान के पैसों पर जीना पड़ रहा था जो मुझे मंजूर नहीं था।

यह भी पढ़े: अरबाज के शो में आंटी बोलने पर भड़की करीना कपूर, कहा मजबूरी में सहना पड़ता है नहीं तो…..

अरबाजमलाइका एकदूसरे को दिल दे बैठे

एक मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुसार अरबाज और मलाइका की मुलाकात ऐड सीन के दौरान हुई थी जिसमें मलाइका की उम्र मात्र 20 साल थी इस ऐड सीन के दौरान अरबाजमलाइका एकदूसरे को दिल दे बैठे थे। इस ऐड ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थी। 5 साल के रिलेशन के बाद अरबाज और मलाइका ने शादी कर ली वही 19 साल के रिश्ते के बाद दोनों 2017 में अलग हो गए हैं और मलाइका

एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रहने लगी. एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रहने लगी। कहा जाता है कि सलमान की भाभी मलाइका जब से अर्जुन कपूर के साथ रहने लगी हैं तो सलमान ने अर्जुन कपूर से कई फिल्में छीन ली है।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार को गोवा में ट्विंकल खन्ना ने पकड़ा था रंगेहाथ |

बॉलीवुड का असली चेहरा आया सामने, लोगों से कहते हैं कुछ और करते कुछ और |

रिया चक्रवर्ती का छुपा सच आया सामने, चश्मदीद ने CBI को लिखा पत्र |

‘रसोड़े में कौन था’ का आ गया दूसरा पार्ट, इस बार अंडे की लेकर हुई बहस |

5000 टूटा सोना, अब मात्र इतने में मिल रहा है 1 तोला गोल्ड |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version