At-The-Age-Of-69-Rekha-Expressed-Her-Love-For-Amitabh-Bachchan-Said-Even-Today-I-Am-Extremely

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं। जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई। लेकिन यहां हम जिस लव स्टोरी की बात कर रहे हैं। वो अधूरी रहकर भी लोगों की फेवरेट है। आज हम बात कर रहे है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की प्रेम कहानी की। जिसपर कभी अमिताभ ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन रेखा कई बार अपने इंटरव्यूज में अमिताभ को लेकर अपने प्यार का इजहार  कर चुकी हैं।

 रेखा ने Amitabh Bachchan के लिए किया प्यार का इजहार

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम आते ही रेखा की याद आ ही जाती है। दोनों की लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में आज भी याद की जाती है। बड़ी बात ये है कि रेखा और अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी एक साथ आता है। रेखा का बर्थडे 10 अक्टूबर और अमिताभ का 11 अक्टूबर को आता है। सिमी गरेवाल को दिए पुराने इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि वह अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं। सिमी ने रेखा से पूछा था कि क्या वह अमिताभ बच्चन से प्यार करती है? इसपर रेखा ने कहा था,”हां बिलकुल, ये बहुत ही फालतू सवाल है। मुझे अब तक एक भी ऐसा आदमी, औरत या बच्चा नहीं मिला जो उन्हें पसंद ना करता हो। तो मैं कैसे मना कर सकती हूं।

बतौर एक्टर है दोनों का रिश्ता

Amitabh Bachchan

सिमी को दिए इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनका कोई पर्सनेल रिश्ता नही रहा है। बतौर एक्टर ही दोनों का रिश्ता था। जो खबरें दोनों को लेकर फैलती है उनमें कोई सच्चाई नहीं है। आपको बता दें, रेखा ने कहा था कि “हां, ये सच है कि मैं उनसे प्यार करती हूं, लेकिन इस प्यार को में जाहिर नहीं कर सकती कि ये किस तरफ का प्यार है।”

आखिरी बार 1981 में साथ आए थे नजर

Amitabh Bachchan

80 के दशक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। दोनो की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियों को लेकर खबरें सामने आने लगी थी। खबरे तो यहां तक आने लगी थी की दोनों उस वक्त सेट पर काफी समय बिताते थे। इसके बाद सालों तक बॉलीवुड गलियारों में दोनों के प्यार के किस्से सुनने को मिले। हालांकि रेखा और अमिताभ का ये प्यार मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाया। क्योंकि उस वक्त बिग बी पहले ही जया से शादी कर चुके थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी आखिरी बार फिल्म साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ थी। जिसमें जया बच्चन भी नजर आई थीं।

सलमान खान का बेटा है अबराम, सालों बाद शाहरूख खान ने बताई सच्चाई, आखिर कौन है भाईजान की लुगाई?