Avika Gor: टीवी एक्ट्रेस अविका गौर एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में ही सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था। उन्हें साल 2008 में आए शो बालिका वधु से बड़ी पहचान मिली। इस शो में अविंका गौर (Avika Gor) आनंदी के किरदार में नजर आई थी। उनके काम को दर्शको ने खूब पसंद किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुए एक बुरे हादसे के बारे में बताया है।
अविका गौर के साथ हुआ ये हादसा
हाल ही में जब अविका गौर (Avika Gor) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लडी इश्क के प्रमोशन के बीच एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने साथ हुए एक हादसे को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर Hauterrfly ने एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – मुझे अच्छी तरह से याद है किसी ने मुझे पीछे से छुआ जिसकी मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। यह कितना निराशाजनक है जब लोग हमारी रक्षा के लिए बने हैं वे ही हमारे सबसे बुरे सपने बन जाते हैं।
Avika Gor के बॉडीगार्ड ने की थी गलत हरकत
अविका गौर (Avika Gor) ने कहा, मुझे याद है जब मैं मंच पर जा रही थी तो पीछे से किसी ने मुझे छूने की कोशिश की थी, जैसे ही मैं पीछे मुड़ी, मुझे याद आया कि मैंने केवल बॉडीगार्ड को देखा था और कोई नहीं था। मुझे याद है कि दूसरी बार ऐसा होने वाला था और मैंने उसे रोक दिया। दूसरी बार में भी वहीं बॉडीगार्ड था जिसे मैंने पहले देखा था। “अविका गौर ने आगे कहा कि, मैंने मुड़कर गुस्से से उनकी तरफ देखा तो वे सकपका गए और उन्होंने मुझसे माफी मांग ली।
मैंने उस बात को जाने दिया, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे उन्हें ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए था। मैं थोड़ी और हिम्मत दिखा सकती थी। वीडियो में आप देख सकते है कि इतना कहने के बाद एक्ट्रेस मायूस चेहरे के साथ कान पकड़ती हुई नजर आईं।
हादसे के बाद बदल गई Avika Gor
अविका गौर (Avika Gor) उस हादसे के बाद काफी बदल गई हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, अभी तो मैं मेरी बात कर रही हूं। सोचिए मेरे पास बॉडीगार्ड्स होने के बावजूद मेरे साथ यह हादसा हो सकता है तो बाहर बहुत सारी लड़कियां होती हैं जिनके पास तो बॉडीगार्ड्स भी नहीं होते हैं उनके साथ क्या होता होगा। एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं चाहती हूं, मुझे लगता है कि वो हिम्मत होना चाहिए। मेरे में अगर वो हिम्मत होती कि मैं पलटकर दे दूं तो भाई मैं अब तक बहुत सारे लोगों को मार चुकी होती।
आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है। खैर, उस हादसे के बाद मैं अब काफी बदल गई हूं और अगर कोई गलती से भी उसे दोहराने की कोशिश करेगा तो मैं उसे यूं ही नहीं जानें दूंगी।
ये भी पढ़ें: बहू ऐश्वर्या राय को देखकर गुस्से से आग बबूला हुई जया बच्चन, सरेआम दिखाई आंखें, फिर एक्ट्रेस ने भी दिया ये जवाब…