Posted inबॉलीवुड

डायरेक्टर ने बिना बताए शूट किए थे इस एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन, मच गया था बवाल, ऑफर होने लगीं बी-ग्रेड फिल्में…

Ayesha-Jhulka-The-Director-Had-Shot-The-Intimate-Scenes-Of-This-Actress-Without-Informing-Her-There-Was-An-Uproar-B-Grade-Films-Started-Being-Offered

Ayesha Jhulka: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह गुमनामी की जिंदगी जी रही है। आज हम आयशा से जुड़ी एक खास जानकारी लेकर आए हैं, जो शायद बहुत कम लोग जानते होंगे। आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) को पिछली साल वेब सीरीज हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाई में देखा गया था। लेकिन अपने करियत की शुरुआत में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी गलतियां कर दी जिससे उनका करियर बर्बाद हो गया और उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

इन फिल्मों का हिस्सा रही Ayesha Jhulka

Ayesha Jhulka

आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेसेस में से एक थी। उनके साथ हर कोई एक्टर काम करना चाहता था। आयशा ने अपने करियर में हंगामा, मेहरबान, बलमा, माशूक, वक्त हमारा है और संग्राम जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 1993 में उन्होंने दलाल नाम की फिल्म साइन की। कहा जाता है कि यही फिल्म आयशा जुल्का के करियर की सबसे बड़ी गलती मानी गई। इस फिल्म में उन्होंने बोल्ड सीन दिया जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

बिना बताए दिखाए Ayesha Jhulka के इंटीमेट सीन

आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने उस समय के कई टॉप फिल्म मेकर्स के साथ काम किया। उनमें से एक प्रकाश मेहरा भी थे, जिन्होंने उन्हें पार्थो घोष की फिल्म दलाल के लिए साइन किया था। चीजें तब तक ठीक से चलती रहीं जब तक कि एक दिन उसे एहसास नहीं हुआ कि पार्थो और प्रकाश ने उनकी जानकारी के बिना बॉडी डबल का इस्तेमाल करके एक इंटीमेट सीन शूट किया था। गुस्से में आयशा ने उन दिनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और हर जगह ये खबर आग की तरह फैल गई।

जिसने टीम इंडिया की नाक कटवाई, गौतम गंभीर उसे बनाएंगे कप्तान, श्रीलंका सीरीज से होने वाला है बड़ा खेल

Ayesha Jhulka ने नाना पाटेकर के साथ दिए बेड सीन

इसके अलावा आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने फिल्म आंच में भी नाना पाटेकर के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए थे। जिसके बाद उनकी इमेज बोल्ड सींस वाली हो गई थी और एक्ट्रेस को तरह-तरह के रोल ऑफर होने लगे थे। उनके नाना पाटेकर के साथ अफेयर की खबरें भी जोरों पर थीं। हालांकि, वो आयशा की आखिरी ऐसी फिल्म थी। जिसके बाद उन्होंने कभी ऐसे सीन्स न करने की कसम खाई और इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म ने बदल दी थी रातों-रात कैटरीना कैफ की जिंदगी, बन गई थी सुपरस्टार, फिर सलमान खान के लिए कही थी ये बात

Exit mobile version