Posted inबॉलीवुड

VIDEO: ‘यूं ना हमसे नजरें चुराना..’ आयशा खान ने फेमस गाने पर दिखाई बोल्ड अदाएं, देखकर फैंस का भी मुंह रह गया खुला

Ayesha Khan'S Video Made In Backless Dress Went Viral, Fans Are Liking Her Style

Ayesha Khan : हाल के दिनों में सलमान के शो बिग बॉस 17 में नजर आने वाली अभिनेत्री और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आयशा खान आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा केंद्र बनी हुई है। कभी फैंस के बीच उनके लोवस स्टोरी की चर्चा तेजी से होती रहती है,तो कभी उनके वीडियो की चर्चा भी की जाती है। इन दिनों आयशा खान (Ayesha Khan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सेंशुअस डांस करती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है,वहीं फैंस उनकी तुलना नोरा फतेही (Nora Fatehi) से कर रहे है।

Ayesha Khan ने किया सेंशुअस डांस

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Big Boss 17) में बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगिता के रूप में एंट्री करने वाली आयशा खान (Ayesha Khan) ने इस शो में मशहूर शायर मुनव्वर फारुकी पर चीट करने का आरोप लगाया था। आयशा खान का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वह पर्पल कलर की बैकलेस ड्रेस में ‘मैं दीवाना’ गाने पर वह बैकलेस ड्रेस में अपनी बालों से खेल रही है,वहीं अपने कर्व्स को दिखा रही है। मशहूर अदाकारा आयशा खान  का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद या रहा है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें : IPL 2024 शेड्यूल से पहले एमएस धोनी का बड़ा फैसला, संन्यास के बाद इस खिलाड़ी को बनाएंगे CSK का कप्तान

नोरा फतेही से तुलना कर रहे फैंस

आयशा खान (Ayesha Khan) के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को उनके कर्व खूब पसंद आ रहे है,कुछ फैंस इनकी अदाओं को पसंद कर रहे है,वहीं कुछ फैंस उनको ट्रोल कर रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद  कुछ फैंस ऐसे भी है जो इनकी  तुलना बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एवं डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ कर रहे है। कुछ इनके इस वीडियो को देखने के बाद यह यह कह रहे है की  ‘यह नोरा फतेही की मिनी वर्जन है’  । एक यूजर ने आयशा खान के इस वीडियो को देखने के बाद कहा की,’यह नोरा फतेही की ओवर एक्टिंग  करना चाहती है’ ।

यह भी पढ़ें ; IND vs ENG: गेंदबाजी छोड़ ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेगा ये खिलाड़ी, चौथे टेस्ट में अब इंग्लैंड की खैर नहीं

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version