Ayesha Takia: बॉलीवुड में कई हसीनाएं अपनी पहचान बनाने के लिए आती है। हर एक्ट्रेस बड़े हीरो के साथ फिल्म करने का मौका तलाशती हैं जिससे कि लोग उन्हें जानने लगे। ऐसे में अगर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान के साथ काम मिल जाए तो एक्ट्रेस की किस्मत रातोंरात चमक जाती है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं आयशा टाकिया (Ayesha Takia) जो कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें पहचान मिली सलमान खान की फिल्म वांटेड से। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने लुक के साथ ऐसा बदलाव किया कि उनका करियर ही बर्बाद हो गया।
इन फिल्मों में नजर आईं Ayesha Takia
आयशा टाकिया (Ayesha Takia) दिल मांगे मोर, शादी नंबर-1, शादी से पहले, कैश, पाठशाला और दे ताली जैसी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ से मिली। बता दें कि एक्ट्रेस का जन्म 1986 में मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस ने चार साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। फाल्गुनी पाठक का गाना मेरी चूनर उड़ उड़ जाये से आयशा टाकिया नजर आई थी। इसके बाद वह एक और वीडियो ‘शेक इट डैडी’ में नजर आईं इसके लिए उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सराहा गया। धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने एक्टिंग में अपने कदम बढ़ाए। उनकी पहली फिल्म साल 2004 में आई ‘टार्जन द वंडर कार’ थी। जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। साल 2006 में फिल्म डोर के लिए उन्हें जी सिने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड उनके करियर की सबसे हिट फिल्म रही।
Ayesha Takia ने सर्जरी करवाकर बिगाड़ा अपना चेहरा
कभी बॉलीवुड में अपनी गजब की खूबसूरती से चर्चा में रही आयशा टाकिया (Ayesha Takia) उस वक्त ज्यादा चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने अधिक जवां दिखने के लिए अपने चेहरे की सर्जरी कराई थी। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने लुक में बदलाव कर लिप्स, जॉ लाइन, आइब्रो और फोरहेड की सर्जरी करवाई थी। हालांकि आयशा को सर्जरी कराना भारी पड़ गया था। क्योंकि सर्जरी से उनका चेहरा खराब हो गया था। जिस वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि, आयशा ने कभी इस बात को माना नहीं लेकिन उनकी तस्वीरें सब कुछ खुद बयां कर जाती हैं।
Ayesha Takia ने मुस्लिम परिवार में रचाई शादी
बता दें कि आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने साल 2009 में अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी कर ली, जो समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे हैं। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया था। लोगों ने आयशा के इस फैसले को गलत बताया था, लेकिन एक्ट्रेस ने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया। साल 2013 में आयशा ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम मिखेल आजमी है। हालांकि, आयशा अब ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह से दूर हैं और उनका लुक भी पूरी तरह बदल गया है। अब वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी महत्व देती है। हालांकि वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: वडोदरा कार एक्सीडेंट पर जाह्ववी कपूर का फूटा गुस्सा, बोलीं – ‘घिन आती है कोई किस तरह….’