Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के मजे हुए एक्टर हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप एक फेमस राइटर हैं। वह कैंसर सर्वाइवर भी रही हैं। ताहिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने में कभी संकोच नहीं करती हैं। उन्होंने अपनी किताब द 7 सिन्स ऑफ बींग ए मदर में एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया कि कैसे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने उनका ब्रेस्ट मिल्क चोरी कर उसे अपने प्रोटीन शेक में मिला कर पी लिया था।
पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क चुराकर पी गए थे Ayushmann Khurrana
ताहिरा कश्यप ने बताया, कि यह बात तब की है, जब उनका बेबी 7 महीने का था और उन्होंने उसे अपनी मां के पास छोड़कर बैंकाक ट्रिप का प्लान बनाया था। ताहिरा के मुताबिक, उन्होंने ट्रिप पर जाने से पहले अपना ब्रेस्ट मिल्क निकालकर बोतलों में रख दिया था। ताहिरा ने अपनी बुक में लिखा, “माय बॉय आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)अपने बेडरूम में आराम से जिम प्रोटीन शेक पी रहा था। जब मैंने पूछा कि ब्रेस्ट मिल्क कहां गायब हो गया तो वह अपनी मूछों पर लगा दूध पोंछते हुए मुस्करा दिया। उसने बस इतना जवाब दिया कि दूध का टेम्प्रेचर एकदम सही था, यह पौष्टिक था और प्रोटीन शेक में अच्छी तरह से मिक्स हो गया।”
Ayushmann Khurrana से ब्रेस्ट मिल्क छिपा देती है पत्नी
ताहिरा कश्यप ने अपनी किताब में आगे लिखा, अब जब भी कभी ट्रिप के दौरान दूध निकालना होता है तो मैं ब्रेस्ट मिल्क चुराने वाले और प्रोटीन शेक पीने वाले उस सनकी से बोतल छुपा देती हूं। “जब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) से उनके बारे में इस खुलासे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्मफेयर से बातचीत में कहा था, एक रीडर के तौर पर यह एंटरटेनिंग हो सकता है, लेकिन पर्सनली में बेहद प्राइवेट इंसान हूं।
वह (ताहिरा) मुझसे बेहद अलग है। मैं पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। लेकिन हम एक-दूसरे से इसी तरह अलग हैं। कुछ लोगों के लिए यह एंटरटेनिंग हो सकता है, लेकिन मैंने यह नहीं पढ़ा। मुझे नहीं पता। वह जो करना चाहे, करे, लेकिन मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं।”
दो बच्चों के पिता हैं Ayushmann Khurrana
बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)और ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) की शादी 2008 में हुई थी। दोनों बचपन के दोस्त हैं। कपल के दो बच्चे भी हैं। उनके बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुश्का है। 2021 में ताहिरा ने अपनी किताब ‘The 7 Sins of Being a Mother’ लॉन्च की थी। बात आयुष्मान खुराना की करें तो बतौर लीड एक्टर उनकी पिछली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 2023 में आई थी।