Posted inबॉलीवुड

दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई बॉलीवुड एक्टर की पत्नी, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Ayushmann Khurrana'S Wife Tahira Kashyap Suffers From Breast Cancer For The Second Time

Tahira Kashyap : फिल्मी दुनिया से जुड़ी रोज कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती है कभी ये खबरें बुरी तो कभी अच्छी होती है। लेकिन लगता है कुछ दिनों से बॉलीवुड को किसी की नजर लग चुकी है। आए दिन कुछ ना कुछ बुरी खबर सामने आ रही है। अब एक और खबर सामने आई है जिससे दर्शकों का दिल बुरी तरीके से टूट चुका है।

दरअसल आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को फिर से ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसका खुलासा खुद एक्टर की पत्नी ने किया है।

Tahira Kashyap को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर

फिल्म निर्देशक और लेखिका और अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) एक बार फिर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। ताहिरा का ब्रेस्ट कैंसर सात साल बाद एक बार फिर उभर आया है। ताहिरा ने खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

सोशल मीडिया पर जरिए किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ब्रेस्ट कैंसर की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह उनका राउंड 2 है। ताहिरा पहले भी इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं और 2018 में उन्होंने इस बीमारी से जंग जीती थी।

ताहिरा कश्यप ने 7 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा,

‘सात साल की पीड़ा और नियमित जांच के बाद। मेरा मानना ​​है कि मैंने दूसरा विकल्प चुना। मैं सभी को सुझाव देती हूं कि मैमोग्राम कराने की जरूरत है। मेरे लिए राउंड 2… मुझे फिर से हो गया है।’

2018 में जूझ चुकी हैं ब्रेस्ट कैंसर से

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर से जूझने की जानकारी दी। पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में मैमोग्राम के बारे में भी लिखा है। आपको बता दें कि ताहिरा को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर भी हुआ था। इसके इलाज के दौरान उन्होंने लोगों को इसके बारे में जागरुकता फैलाई और अपने सफर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर ब्रेस्ट कैंसर के निशान भी दिखाए।

पहले भी इलाज के दौरान साझा किए थे पल

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को साल 2018 में अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी के जरिए अपना इलाज करवाया। लंबे इलाज के बाद ताहिरा ठीक हो गईं। पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने गंजे सिर को गले लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। जो कि कीमोथेरेपी का असर है। उन्होंने अपने इलाज के दौरान कैद किए गए कई पल भी पोस्ट किए।

ताहिरा की बीमारी के लिए फैंस कर रहे दुआ

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) का पोस्ट सामने आने के बाद फैंस भी टेंशन में आ गए और लोग कमेंट के जरिए ताहिरा का हौसला बढ़ाने लगे। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि आप फिर से जीत जाएंगी। दू

सरे यूजर ने कहा कि आप चिंता न करें, बस अपना ख्याल रखें। तीसरे यूजर ने कहा कि भगवान आपको जल्द ठीक कर दें। इस तरह कमेंट के जरिए सभी ताहिरा (Tahira Kashyap) के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिंदू से मुस्लिम बनी मुस्कान शर्मा ने गुपचुप किया निकाह, परिवार से नाता तोड़ कई महीनों पहले दुबई हुई थी शिफ्ट

Exit mobile version