Babil Khan : इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) एक वीडियो की वजह से अचानक चर्चा में आ गए हैं। इस वीडियो में बाबिल रोते हुए और बॉलीवुड के कई सितारों को भला-बुरा कहते नजर आ रहे हैं। बाबिल ने वीडियो में अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर जैसे कुछ एक्टर्स के नाम भी बताए हैं। हालांकि अब उनके अकाउंट से वीडियो हटा दिया गया है और उनका अकाउंट भी बंद कर दिया गया है। लेकिन इससे पहले भी उनका वीडियो वायरल हो चुका है।
रोते-बिलखते बाबिल ने लगाए इंडस्ट्री पर आरोप
बाबिल खान (Babil Khan) ने वीडियो में कहा बॉलीवुड बहुत असभ्य है। बॉलीवुड सबसे नकली है। सबसे नकली इंडस्ट्री जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। यहां कुछ लोग हैं जो बॉलीवुड को बकवास बनाने में लगे है। बाबिल ने कहा है, मैं कहना चाहता हूं कि आप लोगों को पता होना चाहिए कि यहां शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह भी हैं।
यहां बहुत सारे नाम हैं, बॉलीवुड बहुत घटिया है, बॉलीवुड बहुत बदतमीज है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ ही लोग इसे बेहतर बनाना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाबिल का वीडियो
न्यूज़ 24 द्वारा बाबिल खान (Babil Khan) का वीडियो देखने के बाद फैंस उनके करियर की निराशा से जोड़ रहे हैं तो कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं। इंडस्ट्री की चुप्पी और बाबिल का अकाउंट डिलीट करना चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियोरेडिट और एक्स पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने बाबिल की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “बाबिल (Babil Khan) मुश्किल में नजर आ रहे हैं। क्या वह इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं?”
वीडियो बनाने के बाद बाबिल ने अकाउंट हटाया
बाबिल खान (Babil Khan) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब “पेज नॉट फाउंड” का मैसेज दिख रहा है। जिससे फैंस और ज्यादा परेशान हो गए हैं। पोस्ट किए गए इन वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बाबिल ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं।
हालांकि, कुछ ही देर बाद इन वीडियो को हटा दिया गया। हालांकि, इंस्टाग्राम पर अब बाबिल खान की प्रोफाइल नहीं दिख रही है।
बाबिल के फैंस हो रहे है काफी चिंतित
वीडियो सामने आने के बाद कई लोग बाबिल खान (Babil Khan) के लिए चिंतित हो गए हैं। कई लोगों का कहना है कि बाबिल को जल्द से जल्द मदद दी जानी चाहिए। वहीं, कुछ सवाल कर रहे हैं कि क्या यह उनका सुसाइड नोट है।
बाबिल ने फिल्म ‘काला’ से अपने करियर की शुरुआत की और हाल ही में ‘लॉगआउट’, ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘द रेलवे मैन’ में नजर आए। बाबिल (Babil Khan) की एक्टिंग को सराहा गया लेकिन इंडस्ट्री में उनके अनुभवों ने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : SRH vs DC, DREAM 11 Prediction: 3 करोड़ एक झटके में जीता सकते हैं ये 11 खिलाड़ी, जीत के लिए दूसरे भी लेंगे आपसे टिप्स