Posted inबॉलीवुड

Hera Pheri 3 में ‘बाबू भैया’ का हुआ कमबैक, अब सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार से दोगुनी ज्यादा लेंगे फिस!

Babu-Bhaiya-Makes-A-Comeback-In-Hera-Pheri-3-Now-He-Will-Charge-Double-Fees
Babu Bhaiya makes a comeback in Hera Pheri 3

Hera Pheri 3: ‘’हेरा फेरी’ फिल्म फ्रेंचाइजी में परेश रावल का बाबू भैया का किरदार आइकॉनिक है. हालांकि, फैन्स का दिल तब टूट गया जब खबर आई कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) छोड़ दी है और अब वह इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। उनके फिल्म छोड़ने के बाद काफी विवाद हुआ था।

फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे फिल्म में वापसी की अपील भी की थी. अब खबर है कि जो भी विवाद था, वो खत्म हो गया है और परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आने वाले हैं।

परेश रावल ने क्या कहा?

Hera Pheri 3

परेश रावल ने खुद ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) की पुष्टि की है कि जो भी समस्याएं थीं, जो भी विवाद था, सब ठीक है और वह वापसी करने वाले हैं। द हिमांशु मेहता शो नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में परेश रावल से पूछा गया कि क्या कोई विवाद हुआ था? इस पर उन्होंने कहा, “इसमें कोई विवाद नहीं है।

मैं यह कह रहा हूं कि जब कोई चीज इतने सारे लोगों को पसंद आती है तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है।”

Also Read…एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

चीज़ों को हल्के में न लें

उन्होंने आगे कहा, “दर्शकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि दर्शक यहां बैठे हैं और हमसे बहुत प्यार करते हैं। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। कड़ी मेहनत करके उन्हें अपना हक दें।” इसलिए मेरी इच्छा यही है कि सभी लोग साथ आएं, कड़ी मेहनत करें, इसके अलावा कुछ नहीं।”

जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या वह वापसी करेंगे, तो उन्होंने कहा, “हम पहले भी वापसी करने वाले थे, लेकिन एक-दूसरे के साथ थोड़ा तालमेल बिठाना जरूरी है। सबसे पहली बात तो यह कि सभी लोग रचनात्मक व्यक्ति हैं। प्रियदर्शन, अक्षय या सुनील, सभी सालों से दोस्त हैं।”

जानें पूरा मामला

परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की कंपनी केप गुड फिल्म्स ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजकर 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। जिस पर परेश रावल ने कहा कि जब फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) की स्क्रिप्ट ही अभी तैयार नहीं हुई है तो मुआवजे का सवाल ही नहीं उठता। परेश रावल को साइनिंग अमाउंट के तौर पर जो 11 लाख रुपये मिले थे, वो उन्होंने बयाज के साथ लौटा दिए थे. इस मामले को लेकर काफी बवाल हुआ था.

परेश रावल के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने फिल्म इसलिए छोड़ दी है क्योंकि उन्हें अभी तक स्क्रिप्ट और एग्रीमेंट का मसौदा जैसी बुनियादी चीजें नहीं मिली हैं। बहरहाल, ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि परेश रावल एक बार फिर बाबू राव की भूमिका में नजर आएंगे।

Also read…विनोद कांबली से भी बड़ा दारूबाज़ था ये भारतीय क्रिकेटर, शाही खानदान से होने के बावजूद लीवर फेल होने से हुई मौत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version