Actor: आजकल इस दुनिया में कोई नहीं जानता कि कौन कब किसे छोड़ कर चला जाएगा. अगले कुछ ही क्षणों में सामने वाला आपका साथ छोड़ सकता है. लोग अपने जीवनकाल में खूब नाम और पैसा कमाते हैं. कोई अपनी कला से लोगों का दिल जीतता है तो कोई अपनी ईमानदारी से.
हाल ही में बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता (Actor) ने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. तो चलिए आगे जानते हैं कौन हैं ये एक्टर जिन्होंने बेहद कम उम्र में तोड़ा दम?
इस Actor ने दुनिया को कहा अलविदा
मशहूर भारतीय फैशन फोटोग्राफर और मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता (Actor) राधाकृष्णन चकयत का 23 मई को निधन हो गया. उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. राधाकृष्णन ने 2000 में अपने फोटोग्राफी करियर की शुरुआत की थी और बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी. उन्होंने साउथ के कई स्टार्स और कई बड़े ब्रैंड्स के साथ काम किया है.
2017 में उन्होंने पिक्सल विलेज की स्थापना की, जो एक लोकप्रिय यूट्यूब प्लेटफॉर्म है. इसमें लोगों को फोटोग्राफी सिखाई जाती है. फोटोग्राफी और अभिनय के लिए मशहूर राधाकृष्णन चक्यत की मृत्यु की घोषणा उनकी टीम पिक्सेल विलेज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की।
जानें मौत की वजह
राधाकृष्णन चक्यत का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अभिनेता (Actor) की टीम ने एक बयान में कहा, ‘हम अपने प्रिय गुरु, मित्र और प्रेरणास्रोत राधाकृष्णन चक्यत के निधन से बेहद दुखी हैं. वह हमारी फोटोग्राफी यात्रा में एक मार्गदर्शक थे, जिन्होंने हमें न केवल लेंस के माध्यम से दुनिया को देखना सिखाया, बल्कि इसकी आत्मा को कैद करना भी सिखाया. हम उनके परिवार, मित्रों और उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, जिनके जीवन को उन्होंने अपनी उपस्थिति से छुआ. हम हमेशा उनकी स्मृति का सम्मान करेंगे और उस प्रकाश को आगे बढ़ाएंगे जो उन्होंने इतनी उदारता से हम सभी के साथ साझा किया।’
फिल्म ‘चार्ली’ से किया डेब्यू
दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया पर मशहूर फोटोग्राफर-अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘हमारे साथ बिताया गया समय और बातचीत हमेशा मेरे साथ रहेगी।’ फोटोग्राफी में अपने योगदान के अलावा, राधाकृष्णन ने 2015 में आई फिल्म ‘चार्ली’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करके सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। इस फिल्म में दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में थे. एक्टर (Actor) ने इस फिल्म में डेविड की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी।
Also Read….हिंदू से मुस्लिम बनीं ये 4 अभिनेत्रियां, जिन्होंने प्यार में पड़ अपने ही धर्म को दिया छोड़