Posted inबॉलीवुड

बांग्लादेश की 6 ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस, जिनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी पड़ जाएंगी फीकी, तस्वीरें देख मचल जाएगा मन

Bangladeshi-Actress-6-Such-Beautiful-Actresses-Of-Bangladesh-In-Front-Of-Whom-Even-The-Beauties-Of-Bollywood-Will-Pale-You-Will-Be-Amazed-After-Seeing-Their-Pictures

Bangladeshi Actress: बॉलीवुड की हसीनाओं के तो हम सब दीवाने हैं। एक्टिंग हो या फैशन सेंस ये हसीनाएं हर जगह अपना जलवा दिखाती है। वहीं पाकिस्तान की कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस को भी हमने हिंदी फिल्मों में देखा है, लेकिन क्या आप बांग्लादेशी एक्ट्रेसेस (Bangladeshi Actress) के बारे में जानते हैं। चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको बांग्लादेश की उन खूबसूरत हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके आगे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती भी फीकी नजर आती हैं।

1.जया हसन

जैसे कि हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती के दीवाने हैं। उसी तरह से बांग्लादेशी एक्ट्रेस की खूबसूरती देख भी आप हैरान रह जाएंगे। बांग्लादेश की एक्ट्रेस बांग्लादेशी एक्ट्रेसेस (Bangladeshi Actress) जया हसन बांग्ला ब्यूटी का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। जया ने बंगाली फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

2.पोरी मोनी

Pori Moni

शमसुन्नहर स्मृति उर्फ पोरी मोनी बांग्लादेश बांग्लादेशी एक्ट्रेसेस (Bangladeshi Actress) फिल्म इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह मॉडलिंग में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पोरी मोनी मेकअप से ज्यादा अपनी नेचुरल ब्यूटी को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें फिल्म पफ डैडी, गुनिन, मुखोश जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

3.बिद्या सिन्हा सहा

Bidda Sinha Saha

बिद्या सिन्हा सहा मीम अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की डीवाज ऐश्वर्या राय और उर्वशी रौतेला जैसी कई एक्ट्रेसेस बांग्लादेशी एक्ट्रेसेस (Bangladeshi Actress) को टक्कर देती हैं। बिद्या ब्यूटी पेजेंट चैनल आई सुपरस्टार 2007 की विनर रह चुकीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं।

4.नुसरत फारिया

Nusrat Faria

नुसरत फारिया ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। हालांकि कुछ वक्त बाद उन्हें बड़े पर्दे पर काम करने का मौका मिला। उन्होंने साल 2017 में अपने करियर की पहली बांग्लादेशी एक्ट्रेसेस (Bangladeshi Actress) फिल्म में काम किया। इसके अलावा वो एक इंडो-बांग्ला फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। फारिया को अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अंदाज के लिए जाना जाता है।

5.तंजिन तिशा

Tanjin Tisha

बांग्लादेश की हसीनाओं की बात हो और तंजिन तिशा का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है? बांग्लादेशी एक्ट्रेसेस (Bangladeshi Actress) फिल्म इंडस्ट्री में तंजिन का नाम नंबर वन पर रहता है। अपने लुक्स और स्टाइल से सबको दीवाना बनाने वाली तंजिन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वह कई कमर्शियल और टीवी धारावाहिक में भी नजर आ चुकी हैं।

6.अलीशा प्रधान

Alisha Pradhan

बांग्लादेशी एक्ट्रेसेस (Bangladeshi Actress) अलीशा प्रधान ने 15 साल की उम्र में अपने पिता की कंपनी में एक ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2008 में एक मॉडलिंग शुरु कर दी थी। फिल्मों में अलीशा ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में की थी। वह अपने लुक्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

ये भी पढ़ें: आमिर खान ने किया सेक्स थेरेपिस्ट होने का दावा? बोले – लड़की को बस मेरे पास आना होगा, मैं सब संभाल….

IND vs SL: केएल राहुल या ऋषभ पंत? कौन होगा आखिरी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ विकेटकीपर, रोहित शर्मा ने किया ऐलान

Exit mobile version