Posted inबॉलीवुड

सट्टेबाजी मामले में फंसी खूबसूरत एक्ट्रेस, ED ने भेजा समन, TMC से लड़ चुकी हैं चुनाव

Beautiful-Actress-Caught-In-Betting-Case-Ed-Sends-Summons-Has-Contested-Elections-From-Tmc

Actress: बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता अक्सर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फिल्म और राजनीति जगत दोनों को चौंका दिया है। दरअसल, ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस (Actress) को समन भेजा है। यह वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले राजनीति में कदम रखा था और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

ED ने इस Actress को भेजा समन

Actress

फिल्मी दुनिया से राजनीति तक का सफर तय करने वाली बंगाली एक्ट्रेस (Actress) और सांसद मिमी चक्रवर्ती एक नए विवाद में फंस गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में समन भेजा है। बताया जा रहा है कि यह ऐप करोड़ों के ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। अब एजेंसी इस मामले की गहन जांच कर रही है और कई नामों के तार इस नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: आमिर से रणबीर तक……ये 6 बड़े स्टार नहीं चलाते सोशल मीडिया अकाउंट

TMC से लड़ चुकी है चुनाव

मिमी चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। स्टार जलसा के सीरियल गानेर ओपारे से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की और जल्द ही बंगाली सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों (Actress) में शुमार हो गईं। उनकी खूबसूरती और अभिनय दोनों ने दर्शकों को आकर्षित किया। हालांकि, फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और 2019 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जादवपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। यहीं से उनका सफर फिल्मों से संसद तक पहुंचा।

क्या है आरोप?

अब ताजा विवाद उनके करियर और राजनीतिक छवि दोनों के लिए चुनौती खड़ा कर रहा है। ED का आरोप है कि 1xBet ऐप से जुड़े प्रचार और लेन-देन में कई फिल्मी सितारों के नाम सामने आए हैं। इस ऐप को भारत में बैन किया गया है, लेकिन इसके जरिए भारी मात्रा में ब्लैक मनी सफेद करने का खेल खेला गया। जांच एजेंसी चाहती है कि मिमी चक्रवर्ती इस मामले में स्पष्टीकरण दें और अपने वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज पेश करें।

हालांकि अभी तक मिमी चक्रवर्ती (Actress) या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन खबर फैलते ही बंगाल की राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है। एक ओर विरोधी पार्टियां इसे बड़ा मुद्दा बनाकर सवाल उठा रही हैं, तो दूसरी ओर उनके समर्थक इसे साजिश बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  एक बहन बनी बॉलीवुड क्वीन, दूसरी बनी आर्मी ऑफिसर – कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Net Worth भी जानें

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version