Munawar Faruqui: इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई का नाम खूब चर्चा में बना हुआ है। हो भी क्यों ना क्योंकि बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। इस गैंग से जिस-जिसको धमकियां मिली हैं अब उन्हें लेकर चिंता और भी बढ़ गई है। इस लिस्ट में टॉप पर सलमान खान है।
भाईजान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग खुलेआम धमकियां दे चुका है और उनके घर के बाहर फायरिंग भी करवा चुका है। सलमान और बिश्नोई गैंग के बीच क्या चल रहा है ये तो जगजाहिर है लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे सुनकर आपक होश उड़ जाएंगे।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर Munawar Faruqui
अभी बाबा सिद्दीकी वाला मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सलमान खान (Salman Khan) ही नहीं बल्कि फेमस कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) का नाम भी शामिल हो गया है। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कॉमेडियन दिल्ली में एक इवेंट के लिए गए थे और इस दौरान उनके पीछे बिश्नोई गैंग के 2 शूटर्स लगे हुए थे। पुलिस की किसी तरह इस बात की खबर मिल गई थी जिसके चलते वो शूटर्स अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके।
Munawar Faruqui पर दिल्ली में होने वाला था हमला
बता दें कि बिश्नोई गैंग की नई हिट लिस्ट में सलमान खान के अलावा और भी कई बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) और सलमान के अलावा कई नेता और सेलेब्स के नाम शामिल हैं, जिसका मतलब है इन सबकी जान खतरे में हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया कि मुनव्वर सिंतबर के महीने में बाल-बाल बचे हैं। वो जब एक इवेंट के लिए दिल्ली गए थे तो उन्होंने जो मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट ली थी, उसी में बिश्नोई गैंग के 2 शूटर्स भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने दिल्ली के सूर्या होटल में रूम लिया था जहां कॉमेडियन भी ठहरे हुए थे।
बाल-बाल बचे Munawar Faruqui
मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) की किस्मत अच्छी थी जो वो बच गए। दरअसल, उस वक्त दिल्ली पुलिस उन शूटर्स को ही खोज कर रही थी क्योंकि वो दिल्ली के एक बिजनेसमैन का कत्ल करके फरार थे। जब पुलिस को लोकेशन मिली तो होटल पर रेड पड़ी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इससे पहले मुनव्वर को जानलेवा धमकी मिली थी और बिश्नोई गैंग के गुंडे जब उसी होटल में पाए गए तब पुलिस ने दोनों केस के बीच का कनेक्शन जोड़ दिया।
अब उन्हें धमकी क्यों दी गई थी इसे लेकर यहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अपने शोज में हिंदू धर्म का मजाक उड़ा चुके हैं और जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जिन्होंने पढ़ना तो दूर School तक की नहीं देखी शक्ल, नाम जानकर रह जाएंगे दंग