मुंबई: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरत मुस्कान और जबरदस्त डांस की वजह से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. अपने जमाने की बेतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित ने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन माधुरी को कभी बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ किसी भी फिल्म में नहीं देखा होगा. सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा है न, लेकिन यह सच हैं.
जानकारी के मुताबिक अमिताभ ने अपने तकरीबन 5 दशक लंबे करियर में डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है. हालांकि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां ‘ के एक गाने में अमिताभ और माधुरी एक साथ ठुमके लगाते नजर आए थे, लेकिन इन दोनों के साथ गोविंदा भी थे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आमिताभ और माधुरी ने कभी क्यों साथ काम नहीं किया.
एक समय था जब कई बड़े एक्टर्स माधुरी दीक्षित के साथ नहीं करना चाहते थे काम
बता दें माधुरी दीक्षित ने 80 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू किया, जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था तब वह किसी को खास पसंद नहीं थी. जिसकी वजह माधुरी के साथ उस जमाने के कई बड़े एक्टर्स काम नहीं करना चाहते थे. ऐसे में माधुरी को जरूरत थी एक हिट फिल्म की. जिसके बाद अनिल कपूर ने उनका पूरा साथ दिया. अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म करने का फैसला किया. जिसके बाद अनिल-माधुरी की जोड़ी ने एक साथ कई सुपरहिट फ़िल्में दी. वहीं स्क्रीन पर इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. अनिल और माधुरी ने फिल्म बेटा, ‘तेजाब’, ‘हिफाजत’, ‘परिंदा’ जैसी कुछ बेहतरीन में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. इन सुपरहिट फिल्मों की वजह से माधुरी स्टार बन गईं थीं.
अमिताभ बच्चन के साथ माधुरी को मिला काम करने का मौका, लेकिन इस वजह से नहीं कर पाईं काम
माधुरी दीक्षित का नाम भी जब इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हो गया तब उन्हें भी कई फिल्मों में काम करने के ऑफर्स आने लगे. इसी दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिला था, लेकिन खबरों के मुताबिक उस समय अनिल कपूर माधुरी दीक्षित को लेकर काफी सीरियस थे, जिसकी वजह से उन्होंने माधुरी को अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करने दिया. फिर कई बार मौके मिले साथ काम करने के लेकिन किसी न किसी वजह से ये स्टार्स एक साथ काम नहीं कर पाए.
एक लंबे अरसे बाद माधुरी दीक्षित ने अनिल के साथ 2019 में किया था काम
बता दें जब माधुरी स्टार बन गई थीं तब अनिल कपूर को भी उनके साथ फिल्म करने का मौका नहीं मिला. वह खुद सालों बाद 2019 में आई टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित के अपोजिट नजर आए थे. जानकारी के मुतबिक अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित के अलावा सलमान खान और जूही चावला आमिर खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े स्टार्स भी कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.